Advertisement
विक्की की तिकड़ी ने सैकड़ों बाइक उड़ायी
मुजफ्फरपुर: विक्की की तिकड़ी ने बीते डेढ़ साल में शहर से सैकड़ों बाइक की चोरी की है. वह शहर से बाइक चोरी कर तुर्की के लुक्की गांव में छुप जाता है. गिरोह में करीब एक दर्जन से अधिक बाइक चोर शामिल हैं. शनिवार को पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बाइक चोर श्यामनाथ उर्फ श्यामनाथ महतो ने […]
मुजफ्फरपुर: विक्की की तिकड़ी ने बीते डेढ़ साल में शहर से सैकड़ों बाइक की चोरी की है. वह शहर से बाइक चोरी कर तुर्की के लुक्की गांव में छुप जाता है. गिरोह में करीब एक दर्जन से अधिक बाइक चोर शामिल हैं. शनिवार को पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बाइक चोर श्यामनाथ उर्फ श्यामनाथ महतो ने खुलासा किया है.
पंचर बनाने के क्रम में नरेश के संपर्क में आया श्यामनाथ
श्यामनाथ ने स्वीकार किया है कि डेढ़ साल पूर्व जब उसकी पल्सर बाइक पंचर हो गयी थी़ तब वह पहली बार मनियारी थाना के डुमरी पकड़ी मारे के समीप नरेश कुमार के दुकान पर गया जहां उसकी दोस्ती हुयी़ फिर उसने विक्की राय, विक्की ठाकुर, सलीम उर्फ कुबड़ा, रविरंजन उर्फ दिनबंधु मिश्रा के संपर्क में आया फिर बाइक चोरी करने लगा़.
पुलिस के लिए चुनौती
विक्की पासवान, विक्की ठाकुर, विक्की राय पुलिस के लिये चुनौती बनी हुयी है़ तीनों बीते चार से पांच महीनों में शहर से सैकड़ों बाइक की चोरी की है़ चोरी की बाइक को विक्की राय तुर्की थाना के लुक्की गांव निवासी अपने बहनोई के यहां ले जाकर छुपा देता है़ वहां से उसका बहनोई बाइक बेचकर गिरोह के सदस्यों के बीच पैसा बांट देता है़
तीनों को भेजा जेल
गुरुवार की रात पताही से गिरफ्तार तीनों चोर नरेश कुमार, श्यामनाथ और महेश कुमार को जेल भेज दिया गया़ उसके निशानदेही पर विक्की तिकड़ी और रविरंजन उर्फ दिनबंधु झा की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है़ मामले के अनुसंधानकर्ता धनंजय शर्मा ने बताया कि जल्द से जल्द बाकी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement