मुजफ्फरपुर : भाजपा मंडल अध्यक्ष व डेलिगेट का चुनाव फिलहाल टल गया है. यह चुनाव कब होगा, इसके अंतिम फैसला पर फिलहाल संशय बरकरार है. मंडल अध्यक्ष व डेलिगेट का चुनाव भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्रस्तावित कार्यक्रम के कारण टाल दिया गया. भाजपा इस चुनाव पर अंतिम फैसला 16 अगस्त के बाद ले सकती है. इन दोनों पदों पर चुनाव नहीं होने से जिलाध्यक्ष के चुनाव पर असमंजस की स्थिति है.
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ जिला के कार्यकर्ता व नेता भाग लेंगे. इसमें प्रदेश स्तरीय संगठन के भी कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कारण कुछ देरी हो सकती हो सकती है. जानकारी हो कि मंडल अध्यक्ष का चुनाव 10 अगस्त को करना था. लेकिन नहीं हो सका. पार्टी के नेताओं का कहना है कि लोकसभा सत्र चल रहा था. इस कारण इसमें देरी हुई है.
जिले में 41 मंडल अध्यक्ष व डेलिगेट का पद है. इन पदों पर चुनाव होने के बाद ही जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो सकता है. क्योंकि इसी स्तर के लोग वोटिंग करते हैं. नामांकन के दौरान प्रस्तावक व समर्थक भी यही लोग होते हैं. जिले के नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि मंडल अध्यक्ष व डेलिगेट पद पर योग्य लोगों के नाम की घोषणा जिले के चुनाव प्रभारी नित्यानंद राय करेंगे. लेकिन, दूसरे दिन भी नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसका इंतजार रहा. लेकिन घोषणा नहीं हुई. शनिवार को जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन होना था. इधर, इस बार जिलाध्यक्ष के पद पर चुनाव में आधा दर्जन से ज्यादा नेता अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की तैयारी में जुटी भाजपा : तिरंगा यात्रा कार्यक्रम 16 अगस्त को निर्धारित है. इसकी तैयारी में भाजपा के तमाम नेता जुट गये हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आयेंगे. इसकी तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने की. इसमें कार्यक्रम के स्वरूप पर विस्तार से चर्चा हुई. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम निवास सिंह, तेज नारायण शर्मा, अरविंद कुमार, जिला महामंत्री रंजन साहू आिद थे.
उमेश यादव, डॉ अशोक शर्मा, विंदेश्वर सहनी, अर्जुन राम, लक्ष्मण पासवान, मनोज सिंह, अशोक सहनी, शशि रंजन सिंह, संजीव कुशवाहा, मनोज कुमार चौधरी, केदार सहनी, अभिषेक सुमन, राम नरेश गुप्ता, राम बाबू शिवा ने भाग लिया है.