मुजफ्फरपुर : सदर थाने के मझौलिया रोड में ट्रैक्टर की ठोकर से घायल महिला के परिजनों व पड़ोसियाें ने ट्रैक्टर के मालिक संतोष चौधरी की गला रेत हत्या कर दी. संतोष की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके गांव डुमरी व इसके आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया.
लोगों ने घटनास्थल मझौलिया पासवान टोला पहुंच वहां जम कर हंगामा, ताेड़फोड़, आगजनी व सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपित दिनेश पासवान के भाई उमेश पासवान, उसके पिता गंगाजल पासवान सहित सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर गोबरसही व इसके आसपास के क्षेत्र में तनाव है. कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.