Advertisement
गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा के पास उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, 50 लाख की स्पिरिट जब्त
मुजफ्फरपुर : शराबबंदी के बाद इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार की देर रात गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा के पास छापेमारी कर साढ़े पांच हजार लीटर स्पिरिट जब्त की है. साथ ही इस अवैध धंधे के […]
मुजफ्फरपुर : शराबबंदी के बाद इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार की देर रात गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा के पास छापेमारी कर साढ़े पांच हजार लीटर स्पिरिट जब्त की है. साथ ही इस अवैध धंधे के सरगना मोतीपुर के देवानंद राय सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त स्पिरिट की कीमत 50 लाख रुपये बतायी जाती है. इसके अलावा देवानंद की स्कॉर्पियो से विदेशी शराब की एक बोतल, चार ग्लास व दो गैलन स्पिरिट बरामद की गयी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पूर्व सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने गायघाट के टॉल प्लाजा के पास रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे छापेमारी की. इस दौरान ट्रक (यूपी-53 टी-1073) पर 128 गैलन में करीब 5200 लीटर स्पिरिट लदी थी. गैलन नमक के बोरे के पीछे छुपाये गये थे. टीम ने ट्रक ड्राइवर पूर्वी चंपारण के चकिया निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बिहार-बंगाल बॉर्डर स्थित दालकोला से स्पिरिट लोड होने की बात बतायी. उसने इस स्पिरिट को मोतिहारी में डिलीवरी देने की बात बतायी. इसके साथ ही धंधे के सरगना के नाम का भी खुलासा किया.
कई जिलों में फैला है कारोबार. देवानंद के अलावा चालक पारसनाथ राय, अनिल कुमार राय, मुकेश कुमार राय, रामेश्वर राय (मोतीपुर) व नरेश राय (मेहसी, पूर्वी चंपारण) को गिरफ्तार किया गया. सभी छह की ब्रेथ एनालाइजर जांच करायी गयी. जांच में अनिल कुमार राय, मुकेश राय की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. पूछताछ में देवानंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने छपरा, मोतिहारी सहित उत्तर बिहार के कई शहरों में अवैध शराब के धंधे में शामिल होने की बात स्वीकारी है. बरामद ट्रक चकिया का है. ट्रक में मिले कागजात के आधार पर उसके मालिक का सत्यापन किया जायेगा.
नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हुआ सरगना
सरगना देवानंद राय के नाम का खुलासा होते ही अधीक्षक चौंक गये. उसकी तलाश काफी दिनों से थी. अधीक्षक ने ट्रक चालक को विश्वास में लेकर देवानंद को फोन कर वहां बुलाने को कहा. चालक ने उसे फोन कर ट्रक के खराब होने की बात बतायी. देवानंद उसे मैठी टॉल प्लाजा के पास आने को कहा. डेढ़ घंटे बाद सफेद रंग की स्कॉर्पियो आयी. टॉल प्लाजा के पास आते ही उसे कब्जे में ले लिया. स्कॉर्पियो (बीआर-06 पीडी-0594) की तलाशी में विदेशी शराब की एक बोतल, चार ग्लास व दो गैलन स्पिरिट बरामद हुई.
दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक गयी थी नाकेबंदी
ट्रक से स्पिरिट की बड़ी खेप आने की सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक इसकी बरामदगी के लिए जाल बिछाने लगे थे. उन्हें उन्हें यह भी बताया था कि सरगना ट्रक के नंबर को बदल देता है. जानकारी मिलने के बाद उत्पाद अधीक्षक ने टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दे दिये थे. दरभंगा से लेकर टॉल प्लाजा तक टीम के सदस्यों को लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement