विवाद. पूर्व मंत्री रमई राम बोले,
मामले का कर रहे हैं राजनीतिकरण
मुशहरी : थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद स्थित जमीन से महादलितों को बेदखल करने और फसल जोतने का आरोप लगाते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह की अगुआई में सैकड़ों लोग बुधवार को मुशहरी थाने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. उनका आरोप है कि मणिका विशुनपुर चांद में पूर्व मंत्री रमई राम की करीब तीन बीघा जमीन है. इस पर रविदास और मुसहर समुदाय के करीब डेढ दर्जन लोग बसे हुए हैं. साथ ही बंटाई की खेती भी करते हैं.
पूर्व मंत्री मंगलवार को मुसहरी सीओ नवीन भूषण और मुसहरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर फसल को जोत कर नष्ट कर दिया. इससे करीब लाखों रुपये की फसल बरबाद हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रमई राम, सीओ नवीन भूषण और थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी नहीं होगी और दोषी अधिकारियों का निलंबन नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. वही थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि 10 दिन पूर्व सीओ और पूर्व मंत्री की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन किया गया था, जिसमें तीन महादलितों का घर मंत्री सहमति से सामंजस्य किया गया था.
उनलोगों का घर नहीं उजारा गया है. पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. डीएसपी पूर्वी मुटफिक अहमद समाचार लिखे जाने तक थाने पर धरनार्थियों से वार्ता कर रहे हैं. मौके पर पूर्व जिला परिषद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमुख पप्पू कुमार, उपप्रमुख चंडेश्वर राइ, पंसस राजकुमार पासवान, कमलेश पासवान, अन्नु कुमार दास, अजय कुमार उर्फ लालू, सुभाष कुमार, ब्रजकिशोर राय, अजय कुमार पासवान, मुखिया अरविंद कुमार सिंह, मोहम्मद मुख्तार, सुरेंद्र राय, सतीश कुमार व शेखर कुमार मौजूद थे.
मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है. कुछ विरोधियों द्वारा महादलितों को भड़काकर मेरे खेत में 15 लोगों का झोंपड़ी बनवा दिया गया है. मैंने किसी का घर नहीं उजड़वाया है. मामले में सीओ नवीन भूषण से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
रमई राम, पूर्व मंत्री
इन्हें हटाया
रामचंद्र राम, पुरन राम, सेवक राम, कपिलदेव राम, गोनौर राम, हरेंद्र राम, नथुनी राम, जगलाल मांझी, अमरजीत मांझी, नथुनी मांझी, बिजुली मांझी, टुनटुन मांझी, अशरफी मांझी, मुन्नू मांझी, नुनु मांझी, परमेश्वर मांझी और जंगली राम शामिल हैं.
कांवरिया मार्ग का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, कमियां चिह्नित
मुजफ्फरपुर : एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के नेतृत्व में टाउन डीएसपी आशीष आनंद, नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत व स्थानीय वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने माखनसाह चौक, परती टोला रोड, अंडीगोला, चेंबर ऑफ कामर्स रोड, न्यू मार्केट रोड, धोबिया गली सहित मंदिर आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छाता बाजार से सरैयागंज टावर तक सड़क के दोनों ओर से आने वाली गलियों से ही कांवरिया व श्रद्धालु प्रवेश कर सीधे कतार में घुसने का प्रयास करते हैं. जिससे कतार टूटने की आशंका बनी होती है.
जलाभिषेक के बाद भी काफी संख्या में लोग इन्हीं गलियों का सहारा लेकर छाता बाजार चौकपर पहुंच जाते हैं. ऐसे प्वाइंट को चिह्नित कर इसपर बैरेकेडिंग के साथ पुलिस की तैनाती का प्रस्ताव डीएम को भेजने का निर्णय किया गया.
एसडीओ पूर्वी ने बताया कि तीसरी सोमवारी को काफी संख्या में भीड़ को देखते हुए अधूरी बैरेकेडिंग को पूरा करने व ड्रॉप गेट की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कांवरियों को दुर्गास्थान, गोला रोड, पंकजमार्केट होते हुए टावर की ओर से कतार में लगाया जायेगा. वे चाहते हैं कि महिलाओं व पुरुषों की एक ही लाइन लगे. जिससे गोला मोर व छाता बाजार के बीच का एक लाइन खाली रखा जा सके. उन्होंने बताया कि डीएम से प्रस्ताव पर अनुमति मिलने के बाद इसे लागू किया जायेगा.