दोनों की करतूत को देखते हुए पंचायत ने दोनों के बाल काटने का फरमान जारी किया. बाल काटने के बाद दोनों को छोड़ देने का फैसला भी सुना दिया गया. पंचायत का कहना था कि अगर ऐसा होगा, तो ये समाज के लिए सबक बनेगा. इसके बाद पुरुष के सिर का बाल मुंडन करा दिया गया, तो महिला को भी बराबरी का दोषी मानते हुए सिर का बाल चारों तरफ से काट दिया गया.
Advertisement
पंचायत के फरमान पर प्रेमी युगल के बाल काटे,प्रेमिका ने गांव छोड़ा
कुढ़नी: फकुली थाना क्षेत्र की रजला पंचायत में ग्रामीणों ने मंगलवार की अहले सुबह एक महिला को दूसरे पुरुष के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर बांध दिया. दोनों को सजा देने के लिए पंचायत बुलायी गयी. इसमें स्थानीय मुखिया पति मनोज पासवान, सरपंच मुन्ना चौधरी समेत कई लोग […]
कुढ़नी: फकुली थाना क्षेत्र की रजला पंचायत में ग्रामीणों ने मंगलवार की अहले सुबह एक महिला को दूसरे पुरुष के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर बांध दिया. दोनों को सजा देने के लिए पंचायत बुलायी गयी. इसमें स्थानीय मुखिया पति मनोज पासवान, सरपंच मुन्ना चौधरी समेत कई लोग शामिल थे.
पंचायती में मौजूद लोगों ने दोनों को सजा देने के बाद आगे से ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. सूत्रों की माने तो समाज की ओर से दिये गये कठोर दंड से आहत पुरुष जब अपने घर में गये, तो लोकलाज के कारण देर शाम तक बाहर नहीं निकला, जबकि महिला को अपने चार बच्चों के साथ गांव छोड़ कहीं चली गयी है.
वहीं, जब पंचायत के फैसले के बारे में मनोज पासवान व मुन्ना चौधरी से बात की गयी, तो इनका कहना था कि किसी तरह का फैसला हम लोगों ने नहीं सुनाया है. पुरुष जिस समाज से आता है, उसी के लोगों ने ये सजा तय की थी. हम दोनों ने समाज की ओर से लिए गये निर्णय का विरोध करते हुए पंचायत से निकल गये थे. हमने, तो दोनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपने की बात कही थी. इधर, फकुली ओपी प्रभारी अमान अशरफ ने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि पंचायत का निर्णय गलत है. ऐसी कोई बात थी, तो जानकारी देकर पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था. किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. अगर पीड़ति पक्ष की ओर से शिकायत मिलती है, तो ऐसा करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement