मोतीपुर : थाना क्षेत्र के नरियार निवासी राधा बलम तिवारी की विधवा बनारसी देवी के तीन कट्ठा भूमि पर सेामवार दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया. उक्त भूमि पर मिट्टी की भराई भी की गई. जब बनारसी देवी जबरन मिट्टी भराई कार्य का विरोध करने पहुंची तो उसके साथ धक्का मुक्की की गई और जान से मारने की धमकी दी गई
. इस बाबत विधवा बनारसी देवी ने गांव के हीं अरविंद ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ मोतीपुर थाना में लिखित शिकायत दी है. वहीं अरविंद ठाकुर ने बताया कि उसने बनारसी देवी के पुत्र संजय कुमार की बीमारी में इलाज के लिए उक्त भूमि पर रुपए दिए थे. बार बार कहने पर भूमि रजिस्ट्री नहीं कर रही थी और न हीं रुपए वापस कर रही थी. भूमि पर जबरन कब्जा जमाने का आरोप बेबुनियाद है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.