21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 दिनों में ही निकला था बीएड का रिजल्ट

मुजफ्फरपुर : टॉपर्स घोटाले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पकंज कुमार की बेटी आस्था श्रीवास्तव नाम पर वारंट जारी होने के बाद विवि के अधिकारियों व कर्मियों में काना-फूसी का दौर शुरू हो चुका है. एसआइटी ने उनके घर पर छापेमारी कर इस बात को पूरी तरह से पुख्ता कर दिया है कि उन्होंने बेटी […]

मुजफ्फरपुर : टॉपर्स घोटाले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पकंज कुमार की बेटी आस्था श्रीवास्तव नाम पर वारंट जारी होने के बाद विवि के अधिकारियों व कर्मियों में काना-फूसी का दौर शुरू हो चुका है. एसआइटी ने उनके घर पर छापेमारी कर इस बात को पूरी तरह से पुख्ता कर दिया है कि उन्होंने बेटी को टॉप करने के लिए बच्चा राय के शरण में गणेश परिक्रमा की थी. विवि सूत्रों की मानें, तो परीक्षा नियंत्रक

रहते हुए उन्होंने बच्चा राय के कॉलेजों का काफी हद तक सहयोग भी किया था. इसमें बच्चा राय के बीएड कॉलेज का महज 17 दिन में ही रिजल्ट भी निकालना शामिल रहा है. सूत्रों की मानें, तो पूर्व परीक्षा नियंत्रक को इस बात की पहले ही भनक लग चुकी थी कि एसआइटी के निशाने पर उनकी बेटी है. यही वजह है कि वह कुछ दिन पहले ही लंबी छुट्टी लेकर बाहर चले गये हैं.

वीसी बचाते रहे हैं पूर्व परीक्षा नियंत्रक को : डॉ हरेंद्र : सीनेटर डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि वीसी पूर्व परीक्षा नियंत्रक को बचाते रहे हैं. उनके सहयोग से बच्चा राय के कॉलेजों को विवि काफी तरजीह देता रहा है. यही वजह है कि बीएड कॉलेज में बच्चा राय के छात्रों का शत-प्रतिशत रिजल्ट 2014-15 में रहा है. उस समय परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी डॉ पकंज कुमार के हाथों में थी. उसी समय महज 17 दिनों में ही बीएड का रिजल्ट भी जारी किया था. इस बात को खुद वीसी ने सीनेट की बैठक में स्वीकार किया था. कहा कि अगर बच्चा राय के बीएड कॉलेज के रिजल्ट की जांच हो जाये, तो उसमें भी कई बड़े मामले खुलेंगे.
इसमें विवि के कई बड़े अधिकारियों की गर्दन भी फसेंगी. कहा कि जांच कमेटी बनाकर विवि खुद को बचाने में जुटी हुई है. एसआइटी की टीम ने इस बात का खुलासा तो कर दिया है कि परीक्षा नियंत्रक होते हुए पकंज कुमार ने अपनी बेटी को टॉपर बनाया था.
पूर्व परीक्षा नियंत्रक की बेटी का नाम आने के बाद विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों में अब इस बात की उत्सुकता है कि आखिर दूसरा कौन प्रोफेसर है, जिनकी बेटी भी बच्चा राय कॉलेज से टॉप टेन में शामिल रही है. इस लेकर विवि कैंपस में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. सूत्र बताते है कि वह प्रोफेसर उस वक्त परीक्षा विभाग में बड़ी ओहदे पर थे. उन पर भी परीक्षा विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेेदारियां थी. जिसका लाभ उन्होंने अपनी बेटी बच्चा राय के कॉलेज में पास करके दिलाया. उनकी बेटी भी टॉप टेन में शामिल रही हैं. बताया जाता है कि वह भी अपने घर पर ताला लगाकर गायब चल रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें