गोरखपुर से भेजा जा रहा था कोलकाता
Advertisement
पूर्वांचल एक्स. से 11 पिस्तौल जब्त
गोरखपुर से भेजा जा रहा था कोलकाता मुजफ्फरपुर : गोरखपुर से कोलकाता जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने 11 पिस्तौल बरामद किया है. बरामद पिस्तौल उत्तर प्रदेश से कोलकाता भेजा जा रहा था. रेल एसपी बीएन झा को किसी ने सूचना दी कि गोरखपुर से जो ट्रेन खुली है, उसके जेनरल बोगी में […]
मुजफ्फरपुर : गोरखपुर से कोलकाता जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने 11 पिस्तौल बरामद किया है. बरामद पिस्तौल उत्तर प्रदेश से कोलकाता भेजा जा रहा था. रेल एसपी बीएन झा को किसी ने सूचना दी कि गोरखपुर से जो ट्रेन खुली है, उसके जेनरल बोगी में एक काले रंग का बैग है. उसमें हथियार व कारतूसों की बड़ी खेप ले जायी जा रही है. ट्रेन के छपरा पहुंचने पर जब पुलिस ने बोगी में जांच-पड़ताल शुरू की,
तो इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गये, लेकिन हथियारों से भरा बैग बरामद कर लिया गया. आसपास के यात्रियों ने पूछताछ में बैग के बारे में अनभिज्ञता जतायी. हालांकि, एक-दो यात्रियों ने बताया कि जिस व्यक्ति का बैग था, वह कुछ देर पहले यहीं पर था, लेकिन अचानक वह गायब हो गय. रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि तस्करी का हथियार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके में बना है. इसमें शामिल तस्करों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी है.
जेनरल बोगी से हुई बरामदगी
रेल एसपी मुजफ्फरपुर के
निर्देश पर कार्रवाई
तस्करों की शिनाख्त में
जुटी है रेल पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement