10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल एसपी ने कहा, जांच में मामला सत्य निकला

पुलिस कोर्ट में जल्द जमा करेगी चार्जशीट सिकंदरपुर मन के पास रोक के बाद भी जारी है निर्माण मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन के समीप रोक के बावजूद निर्माण कार्य जारी है. ऐसे ही एक निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन व वहां रखे गये ईंट व बालू को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया है. […]

पुलिस कोर्ट में जल्द जमा करेगी चार्जशीट

सिकंदरपुर मन के पास रोक
के बाद भी जारी है निर्माण
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन के समीप रोक के बावजूद निर्माण कार्य जारी है. ऐसे ही एक निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन व वहां रखे गये ईंट व बालू को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के निर्देश पर मुशहरी सीओ नवीन भूषण अब उक्त जमीन के दस्तावेज की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, कैडेस्टल सर्वे में सिकंदरपुर मन की जमीन 145.56 एकड़ थी. बीते दिनों जब रिविजनल सर्वे के आधार पर मन की मापी की गयी तो यह 115.84 एकड़ जमीन निकली. 29.72 एकड़ जमीन का कोई अता-पता नहीं है. उक्त जमीन का पता लगाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने मन के आसपास की जमीनों के पैमाइश का निर्देश जिला प्रशासन को दी थी. आदेश के आलोक में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने 47 लोगों को नोटिस जारी कर पैमाइश होने या अगले आदेश तक निर्माण कार्य रोकने का नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के बाद बीते 25 जून को एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया था. इस दौरान एक जगह पर उन्होंने जेसीबी मशीन से कार्य होते देखा.
वहां बगल में ईंट व बालू भी रखा था. मौके पर बोकारो स्टील सिटी निवासी मनोज कुमार मौजूद थे. उन्हीं की देख-रेख में काम कराया जा रहा था. पूछने पर उन्होंने बताया कि वे नये लोग हैं, उन्हें काम रोके जाने की नोटिस के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने एसडीओ पूर्वी को जमीन से संबंधित चार केवाला व नगर निगम से वर्ष 2015 में पास नक्शा भी दिखाया. साथ ही जमीन के लगान की अद्यतन रसीद भी दिखायी. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने मुशहरी सीओ नवीन भूषण को काम पर तत्काल रोक लगाने व दिखाये गये दस्तावेजों की जांच का निर्देश दिया था.
जेसीबी, बालू, ईंट सहित अन्य
सामग्री प्रशासन ने िकया जब्त
दस्तावेजों की भी शुरू हुई जांच
आयुक्त के निर्देश पर 47 लोगों को निर्माण कार्य रोकने की जारी की गयी थी नोटिस
एसडीओ के निर्देश पर जेसीबी, ईंट व बालू को जब्त कर लिया गया है. दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जल्दी ही इसकी रिपोर्ट भी सौंप दी जायेगी. जहां तक पैमाइश की बात है तो शीर्ष अधिकारियों के निर्देश के बाद इसके लिए पहल शुरू होगी.
नवीन भूषण, सीओ, मुशहरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें