23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लाटर हाउस मामले में 48 पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : बीते 11 जून को सादपुरा में स्लाटर हाउस को लेकर हुए बबाल के माममें मो. आलम उर्फ सितारे ने कोर्ट परिवाद के आधार पर काजीमोहम्मदपुर थाने में 48 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पड़ोसी मो. शमीउल्लाह कुरैशी, मो. नौशाद कुरैशी, मो. एजाज कुरैशी, शमी कुरैशी, सगीर कुरैशी, नसीम कुरैशी, मो. नजरे […]

मुजफ्फरपुर : बीते 11 जून को सादपुरा में स्लाटर हाउस को लेकर हुए बबाल के माममें मो. आलम उर्फ सितारे ने कोर्ट परिवाद के आधार पर काजीमोहम्मदपुर थाने में 48 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पड़ोसी मो. शमीउल्लाह कुरैशी, मो. नौशाद कुरैशी, मो. एजाज कुरैशी, शमी कुरैशी, सगीर कुरैशी, नसीम कुरैशी, मो. नजरे आलम,मो. अनवर कुरैशी, मो. तरवर कुरैशी, मो. नूरैन कुरैशी, मो़ कन्नू कुरैशी, फक्कु कुरैशी, लड्डू कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, सज्जाद कुरैशी, मो. आविद कुरैशी, मो. जावेद कुरैशी, मो. आशिक कुरैशी, मो. जाहिद कुरैशी, मो़ जाबिर कुरैशी, सईदज्जया, मो. शमशूल कुरैशी, मो. रहमान कुरैशी, अकबर कुरैशी, असरफ कुरैशी,जमील कुरैशी, छोटे कुरैशी, कलीम कुरैशी, अपसार कुरैशी, अनजार कुरैशी, गुलाब कुरैशी, राज कुरैशी, सोनी कुरैशी,परवेज कुरैशी,हाजी मुर्तजा कुरैशी,लड्डन कुरैशी,अब्दुल सत्तार, महमूद कुरैशी,इसराफिर कुरैशी,आशिफ उर्फ राजेश कुरैशी,मुस्लिम कुरैशी, असगर कुरैशी, साहिल कुरैशी, चांद कुरैशी और माे़ रेयाजुल को आरोपी बनाया है़

दर्ज प्राथमिकी में मो. आलम ने बताया है कि बीते 11 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे अपने इसी बीच सभी नामजद आरोपी हथियार से लैस होकर दरवाजे पर आ धमका और जान मारने के नियत से घर पर हमला कर दिया़ उसका भाइ्र लड्डू और गुड्डू बचाने आया तो हमलावरों ने उसकों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया.
बचाने आये मुहल्ले के लोगों को जख्मी करते हुए सभी आरोपियाें ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा़ इस बीच वे आभूषण, नकदी व कीमती समान समेत दो लाख रुपये की संपत्ति लूट लिये. मुहल्ले के लोगों के विरोध करने भी वे करीब एक घंटे तक जमकर मारपीट किया. वहीं सभी आरोपी हत्या करने के नियत से लगातार फायरिंग करते रहे. भारी संख्या में पुलिस बल के जुटने के बाद सभी शांत हुए़
बता दे कि बीते 11 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे स्लाटर हाउस के विवाद में सादपुरा में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. करीब चार घंटे तक सादपुरा रणक्षेत्र बना रहा. दोनों पक्ष से जमकर रोड़ेबाजी आैर गोलीबारी की गई. जिला के कई थाने के पुलिस समेत डीआईजी असगर इमाम, जिलाधिकारी धरमेंद्र कुमार, एसएसपी विवेक कुमार पहुंचे. काफी मशक्कत करने के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. घटना के बाद से अबतक दोनों पक्षों ने थाने में लगभाग पांच प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है. इसमें करीब दो सौ लोगों को आरोपी बनाया गया है.
मो. आफताब आलम उर्फ सितारे के कोर्ट परिवाद पर थाने में हुई प्राथमिकी
बीते 11 जून को स्लाटर हाउस के विवाद में सादपुरा में एक समुदाया के दो पक्षों में भीड़ंत हुयी थी
– घटना के बाद से अबतक थाने में दोनों पक्षों की ओर से पांच प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है
– काजीमोहम्मदपुर पुलिस मामले की जांच कर रहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें