Advertisement
बीस हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट फंसा, परेशानी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में टेबुलेटरों की लापरवाही से करीब बीस हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट फंसा पड़ा है. आदेश के बाद भी टीआर नहीं जमा कर रहे हैं. इस कारण डिलिंग असिस्टेंट कंप्यूटर सेक्शन में टीआर नहीं भेज पा रहे हैं. विवि के अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में टेबुलेटरों की लापरवाही से करीब बीस हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट फंसा पड़ा है. आदेश के बाद भी टीआर नहीं जमा कर रहे हैं.
इस कारण डिलिंग असिस्टेंट कंप्यूटर सेक्शन में टीआर नहीं भेज पा रहे हैं. विवि के अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि टेबुलेटर की लापरवाही से छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है. कई ऐसे कॉलेज है जहां पर अब तक पार्ट थर्ड का टीआर नहीं पहुंच पाया है, जिस कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
किसी भी जिले का नहीं फाइनल हुआ रिजल्ट
अब तक किसी भी जिले का रिजल्ट फाइनल नहीं हो सका है. सीतामढ़ी, बेतिया, वैशाली, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर के कई कॉलेज ऐसे हैं, जिनका अब तक फाइनल टीआर डिलिंग असिस्टेंट के पास नहीं पहुंचा है. पार्ट वन और टू के डिलिंग असिस्टेंट अपनी इस व्यथा को कई बार सुना भी चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें पार्ट वन और टू का टीआर नहीं मिल पा रहा है.
पांच महीने पूर्व निकला चुका है रिजल्ट
विवि प्रशासन की लापरवाही से मामला उलझता चला जा रहा है. करीब पांच माह से अधिक रिजल्ट निकले हो चुके हैं, लेकिन अब तक विवि रिजल्ट पेंडिंग की समस्या में सुधार नहीं कर सका है. इसकी वजह से आये दिन छात्र विवि का चक्कर काट रहे हैं. विवि के कर्मियों ने बताया कि रिजल्ट पेंडिंग की समस्या विवि ने खुद ही उलझा रखा है. अगर विवि चाहता तो अब तक यह मामला सुलझ सकता था. पांच छह महीने में अब तक विवि टीआर तक नहीं जमा कर सका, जबकि पार्ट वन और टू के टेबुलेटर एक दो माह पहले ही सभी टीआर जमा करने का दावा भी कर रहे थे.
कई टेबुलेटर टीआर लेकर गायब हैं. ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है. दो दिनों के अंदर अगर टीआर नहीं जमा करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement