14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद के खर्च पर कराया इलाज की देखभाल

मुजफ्फरपुर : शाबास जवान, यह शब्द बुधवार को सदर अस्पताल में रेल पुलिस के एक सिपाही की इंसानियत देखकर बरबस ही एक बुजुर्ग की जुबान से निकल गया. रेल पुलिस के जवान ने ड्यूटी से दो कदम आगे बढ़कर इंसानियत का फर्ज निभाया तो एक बुजुर्ग शाबासी देने से खुद को रोक नहीं सके. ट्रेन […]

मुजफ्फरपुर : शाबास जवान, यह शब्द बुधवार को सदर अस्पताल में रेल पुलिस के एक सिपाही की इंसानियत देखकर बरबस ही एक बुजुर्ग की जुबान से निकल गया. रेल पुलिस के जवान ने ड्यूटी से दो कदम आगे बढ़कर इंसानियत का फर्ज निभाया तो एक बुजुर्ग शाबासी देने से खुद को रोक नहीं सके. ट्रेन से अचेतावस्था में मिले एक युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां पर जीआरपी के जवान की ड्यूटी सुरक्षा में लगायी गयी थी. इलाज सही ढंग से नहीं होने पर जवान ने पहले अस्पताल के अधिकारियों से गुहार लगायी, फिर कोई रिस्पांस नहीं मिला तो खुद ही आगे बढ़कर न केवल उसकी सेवा कि, बल्कि उसके इलाज का खर्च भी खुद ही उठाया़.
नगर पुलिस के गश्ती दल की बुधवार की सुबह स्टेशन रोड में बेहोश पड़े एक युवक पर नजर पड़ी. युवक का शरीर पूरी तरह से ठंडा पर गया था. पुलिस ने उक्त युवक को सुबह करीब साढ़े सात बजे सदर अस्पताल में भरती करा इस मामले की सूचना रेल पुलिस को दे दी. रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने सदर अस्पताल में उक्त बेहोश युवक के सुरक्षा में सिपाही रणधीर कुमार को नियुक्त कर दिया. सुबह आठ बजे सिपाही रणधीर सदर अस्पताल पहुंच गया. उन्होंने सिविल सर्जन के पास पहुंच उनसे गुहार लगायी. बावजूद अस्पताल प्रबंधन के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो उसने खुद ही इलाज का खर्च वहन करने की ठान ली.
युवक के होश आने पर अपना नाम मुन्ना, पिता का नाम मो इरशाद और घर मोतिहारी के अरेराज थाना
स्थित मलाही गांव बताया. जवान रणवीर ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. बताया कि होश में आने के बाद मुन्ना ने घटना के संबंध में जानकारी दी है. पीड़ित मुन्ना के अनुसार वह पंजाब में काम करता था. सद‍्भावना ए‌क्सप्रेस ट्रेन से
अपने घर लौट रहा था. ट्रेन में ही एक युवक ने उससे दोस्ती की और बिस्कुट खाने को दिया. इसके बाद वह बेहोश होने लगा था. होश में आने के बाद वह अस्पताल में है. उसका सारा सामान भी गायब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें