Advertisement
बारिश में होती रही सफाई, की जा रही बैरिकेडिंग
कांवरियों के ठहराव स्थल की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. लेकिन अब तक कांवरिया पथ की मरम्मती का कार्य शुरू नहीं हो सका है. रविवार को बारिश में सफाई कर्मी सफाई में जुटे हुए थे. मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों के ठहराव स्थल की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. […]
कांवरियों के ठहराव स्थल की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. लेकिन अब तक कांवरिया पथ की मरम्मती का कार्य शुरू नहीं हो सका है. रविवार को बारिश में सफाई कर्मी सफाई में जुटे हुए थे.
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों के ठहराव स्थल की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. लेकिन अब तक कांवरिया पथ की मरम्मती का कार्य शुरू नहीं हो सका है. रविवार को बारिश में सफाई कर्मी सफाई में जुटे हुए थे. वहीं शौचालय व स्नानागार के मेनटेनेंस कार्य चल रहा था. ठहराव स्थल आरडीएस कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज व डीएन हाइस्कूल में जंगल झाड़ को साफ कर दिया गया है.
लेकिन उनके ठहरने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था अब तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो सकी है. कांवरिया ठहराव स्थल के आस-पास बड़े-बड़े कूड़ा डंपिंग प्वाइंट हैं, जहां से कूड़ा तो रोज उठ रहा है लेकिन शाम होते ही वहां कूड़ा का ढेर लग जाता है. वहीं रामदयालु से लेकर गरीबस्थान मंदिर के बीच में दर्जनों जगहों पर बड़े-बड़े कूड़ा डंपिंग प्वाइंट है, जहां रविवार काे कूड़ा का ढेर लगा हुआ था.
वहीं सड़क किनारे के कई पानी के पब्लिक पोस्ट दुरुस्त नहीं है. आमगोला ओवरब्रिज सहित रास्ते में पड़ने वाले कई पोल पर लगे वेपर नहीं जल रहे हैं. वहीं कई पोल पर वेपर अब तक नहीं लगा है. जबकि नगर आयुक्त ने 18 जुलाई की शाम तक पूरी सफाई को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दे रखा है. ऐसे में अब महज एक दिन ही शेष बचे हैं. कांवरिया पथ की स्थिति आमगोला से लेकर दीपक सिनेमा रोड तक बहुत ही जर्जर स्थिति में है.
जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. जबकि करीब एक सप्ताह पूर्व डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अभियंताओं को जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का आदेश दिया था. लेकिन अभी भी अघोरिया बाजार आमगोला रोड, शेखर सिनेमा रोड, दीपक सिनेमा रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर है. सबसे खराब स्थिति दीपक सिनेमा रोड में मेयर आवास के सामने की है. जहां सड़क पर चारों ओर गड्ढे ही गड्ढे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement