मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के छीठ भगवतीपुर की एक महिला से छेड़खानी करने व विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. शनिवार को अहियापुर पुलिस को पीड़ित महिला ने बयान दर्ज कराते हुए गांव के प्रभु सहनी को अारोपित बनाया है. पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर में सोयी थी.
इस बीच रात्रि करीब साढ़े बारह बजे आरोपित घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. शोर मचाने पर जब तक स्थानीय लोग जुटते इससे पहले वह घर में रखे 60 हजार नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गया. अहियापुर पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी शुरू कर दी है.