Advertisement
अंकित की पत्नी ने सास-भैंसुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
मुजफ्फरपुर: मृत इंजीनियर की पत्नी रागिनी कुमारी ने सास मीरा झा, ननद मधु पांडे, ननदोई जेपी पांडे और भैंसुर राजीव कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रागिनी ने अहियापुर थाने में उसे प्रताड़ित किये जाने का आवेदन दिया है. रागिनी ने महिला हेल्पलाइन में भी गुहार लगायी है. रागिनी ने बताया कि उसके […]
मुजफ्फरपुर: मृत इंजीनियर की पत्नी रागिनी कुमारी ने सास मीरा झा, ननद मधु पांडे, ननदोई जेपी पांडे और भैंसुर राजीव कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रागिनी ने अहियापुर थाने में उसे प्रताड़ित किये जाने का आवेदन दिया है. रागिनी ने महिला हेल्पलाइन में भी गुहार लगायी है. रागिनी ने बताया कि उसके पति की हत्या के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसके घर की बिजली-पानी काट दी गयी. उसके बच्चों को खाना तक देना बंद कर दिया गया. आलम यह है कि उसने ससुराल को छोड़ अपने एक रिश्तेदार के घर पनाह लेना पड़ा.
पति का कर्ज उतारने के लिए महिला समूह को दी जमीन
रागिनी ने कहा कि उसके ससुर के बनाये मकान को ठीक कराने और उस पर नये मकान बनाने के लिए उसके पति अंकित ने बैंक से दस लाख रुपये कर्ज लिये थे. इसके अलावा महिला समूह से भी उसके पति ने दस लाख कर्ज लिया था. लेकिन उसके पति की मौत के बाद महिला समूह की महिलाएं उसके घर आकर कर्ज के पैसे मांग करने लगी थीं. उसके सास व भैंसुर ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने अंकित की खरीदी गयी जमीन को कर्ज उतारने के लिये महिला समूह को लिखित रूप से दे ददिया.
बच्चे की पढ़ाई भी बंद
अंकित की मौत के बाद रागिनी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई की फीस भर सके. स्कूल में फीस नहीं भरने को लेकर स्कूल वालों ने बच्चों को स्कूल से नाम काट दिया. रागिनी ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह अपने बच्चों को पढ़ा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement