मुजफ्फरपुर: ऑपरेशन बिचौलिया के तहत बुधवार को नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद व एमवीआइ अजय कुमार ने संयुक्त अभियान चला कर लाइसेंस फॉर्म को फर्जी सत्यापित करने वाले बिचौलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई फॉर्म, मुहर, लाइसेंस की फोटो कॉपी सहित कई सामान बरामद किये गये हैं. देर शाम एमवीआइ के बयान पर नगर थाने में जगन्नाथ पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थी.
नगर पुलिस व डीटीओ मनन राम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि समाहरणालय परिसर में मुशहरी अंचल कैंप कार्यालय के समीप फर्जी लाइसेंस बनाने के साथ फॉर्म सत्यापित किये जाते हैं. सूचना मिलते ही सादे लिबास में एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बना कर बिचौलिये के पास भेजा गया. बिचौलिये से संपर्क करने पर ग्राहक बने पुलिस कर्मी से 100 रुपये की मांग की गयी. पुलिस कर्मी ने लाइसेंस बनाने का फार्म 9 खरीद कर उस पर एक अनजान व्यक्ति का फोटो चिपका दिया. उसे लेकर वह बिचौलिया कार्यालय के पास कुरसी लगा कर बैठे फर्जी होमियोपैथिक डॉक्टर के पास पहुंचा. उसने 50 रुपये लेकर बिना भरे हुए फॉर्म पर फोटो सत्यापित कर दिया.
इसी बीच इशारा मिलते ही नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, दारोगा मनोरंजन कुमार, सैप बल व एमवीआइ ने छापा मारा. इस दौरान तीन बिचौलिये पकड़े गये, जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार बिचौलियों की पहचान सदर थाना के अतरदह निवासी जगन्नाथ पंडित, कांटी थाना के कुशी निवासी ओम ठाकुर व अहियापुर के नाजिरपुर निवासी शाहिल के रूप में हुई.
यह मिला सामान : उनके पास से एक होमियोपैथिक डॉक्टर की मुहर, एलएलडी फॉर्म, फॉर्म 9, मोहित पोद्दार का भरा फार्म एक, अस्थायी परमिट की फोटो कॉपी, कई फोटो, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पेपर की फोटो कॉपी, फॉर्म 9 भरे कई पेपर जब्त किये गये. छानबीन में पता चला कि अतरदह निवासी जगन्नाथ पंडित कई साल से बिचौलिये का काम कर रहा था. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
सर मैं रामनाथ गुप्ता.. : पुलिस की जीप देखते ही अतरदह निवासी जगन्नाथ पंडित खिसक गया था. वह पास ही चाय दुकान के छिपा था. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना परिचय रामदयालु नगर निवासी राम नाथ गुप्ता के रूप में देते हुए कहा कि वह तो कोर्ट में तारीख पर पेशी को आया था. उसकी तलाशी ली गयी तो जैकेट से परिवहन से जुड़े कई कागजात मिले. छानबीन में पता चला कि कुरसी लगा कर 50 साल का एक व्यक्ति लंबे समय से फर्जी चिकित्सक के नाम से लाइसेंस का फार्म सत्यापित कर रहा था.
जमादार का मिला प्रमाणपत्र : मिठनपुरा थाने के जमादार शंभु शर्मा का थाने से निर्गत प्रमाणपत्र भी पुलिस ने जब्त किया है. पांच जनवरी को थानाध्यक्ष ने जमादार का पहचान पत्र निर्गत किया है.
प्रमाणपत्र में जमादार का पता जहानाबाद जिले का भिठिया गांव दर्ज है. जमादार का दो फोटो भी जब्त किया गया है. समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी मो यासीन का पहचान पत्र, समस्तीपुर के मोरसंडी पूसा निवासी उपेंद्र सिंह का डीएल सहित दर्जनों कागजात बरामद किया गया है.