मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में ठेका पर चल रहे मेस में नौकरी दिलाने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक युवकों से ठगी का मामला सामने आया है. अधिकांश पीड़ित मोतीपुर प्रखंड के नरियार गांव के हैं. मामले का खुलासा होने पर पीड़ित युवकों ने आरोपित की जमकर पिटाई की. उसे नगर थाना ले जाने का प्रयास करने लगे.
इस दौरान सदर अस्पताल के सामने सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. करीब आधा घंटा तक हंगामा होता रहा. बाद में आरोपित के ली गयी राशि वापस लौटाने व वहां से गुजर रहे राहगीरों के समझाने पर युवकों ने उसे छोड़ दिया. आरोपित खुद को पशुपालन विभाग का छंटनीग्रस्त कर्मचारी बता रहा था. यही नहीं, जिस समय उसकी पिटाई हो रही थी, उस समय भी वह युवकों से लगातार कह रहा था, यदि हंगामा नहीं करते, तो तुम्हें नौकरी मिल जाती. हालांकि नौकरी वह कैसे दिलाता, पूछने पर वह चुप्पी साध ले रहा था.
नरियार गांव के संतोष व राहुल कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपित व्यक्ति से उनकी मुलाकात स्टेशन पर हुई थी. वह सदर अस्पताल में चल रहे मेस में काम दिलाने के एवज में उनसे 1500-1500 रुपये ले लिये. बताया कि इस पैसे से उनके लिए ड्रेस सिलवाया जायेगा. अगले दिन उन्हें इमलीचट्टी बुलाया गया. उसके बाद आरोपित उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचा व मेस के साथ वार्ड भी दिखाया. मंगलवार को ही वह व्यक्ति उनके गांव पहुंचा और वहां के तीन-चार अन्य युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 15-15 सौ रुपये ले लिये. बुधवार को उन सभी को सदर अस्पताल बुलाया गया था. वे लोग जब यहां आये, तो आरोपित भागने का प्रयास करने लगा. घटना के संबंध में देर शाम तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.