Advertisement
प्रभात खबर स्कॉलरशिप के लिए 99 छात्रों ने दी परीक्षा
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर और सिमेज कॉलेज पटना की ओर से प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम में जिले के 99 होनहारों ने परीक्षा दी. डीएवी बखरी में आयोजित हुई परीक्षा में छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए प्रभात खबर की इस पहल का सराहना की. बारिश के बावजूद भी छात्रों का उत्साह कम […]
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर और सिमेज कॉलेज पटना की ओर से प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम में जिले के 99 होनहारों ने परीक्षा दी. डीएवी बखरी में आयोजित हुई परीक्षा में छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए प्रभात खबर की इस पहल का सराहना की.
बारिश के बावजूद भी छात्रों का उत्साह कम नहीं हुआ. 155 प्रश्नों के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया गया था, लेकिन प्रश्नों के हल में उलझे छात्रों का तीन घंटे कैसे बीत गया, उन्हें पता नहीं चला. डीएबी बखरी के अभितेष झा की के नेतृत्व में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. उनके साथ वीके सिंह, पंकज कुमार, एम के भारती, राजेश कुमार, अजय कुमार, एके पांडेय, राहुल और सकलदेव की भूमिका सराहनीय रही.
निगेटिव मार्किंग का डर
सता रहा : स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को सबसे अधिक निगेटिव मार्किंग का डर सता रहा था, क्योंकि उत्तर गलत होने पर प्रश्न का कुल आधा अंक काट लिया जायेगा.
छात्रा रिया ने बताया कि पेपर तो बेहद अच्छा हुआ है, लेकिन कुछ प्रश्नों के उत्तर पर उसे संशय है. अगर कहीं उत्तर गलत हुए तो उसका खामियाजा निगेटिव मार्किंग से भुगतना होगा. पेपर थोड़ा ठप था. इसलिए समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला. छात्रा प्रिया रानी ने बताया कि मैथ के कुछ प्रश्नों के हल करने में पसीने छूट गये. सिमेज कॉलेज के धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक खंड पर 40 प्रतिशत लंबर लाना अनिवार्य है. ओवर ऑल उत्तीर्ण होने के लिए कट ऑफ मार्क 45 प्रतिशत नंबर अनिवार्य है. बताया कि अंगरेजी, रिजनिंग, मैथ और सब्जेक्टिव एपीट्यूड टेस्ट के प्रश्न पेपर में तैयार किये गये थे.
20 छात्रों को मिलेगा पढ़ाई, रहना, खाना फ्री : नीलांजल बोस ने बताया कि पूरे बिहार से 500 छात्रों को चयन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत किया जायेगा. इसमें से 20 अव्वल छात्रों को स्कॉलरशिप, पढ़ाई, खाना, रहना सब कुछ फ्री दिया जायेगा. इसके अलावा 480 छात्रों को मेरिट के हिसाब से रैकिंग तय कर छात्रवृत्ति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement