विरोध. निगम कर्मियों के साथ नोकझोंक, पार्षद पर पिटाई का आरोप
Advertisement
अतिक्रमण हटाने को लेकर झड़प
विरोध. निगम कर्मियों के साथ नोकझोंक, पार्षद पर पिटाई का आरोप मुजफ्फरपुर : गोशाला रोड में मसजिद चौक के निकट नाला पर हुए अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम कर्मियों व स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई. इस दौरान निगम का जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गया व निगम कर्मियों के साथ मारपीट हुई. वहीं पुलिस पदाधिकारी के […]
मुजफ्फरपुर : गोशाला रोड में मसजिद चौक के निकट नाला पर हुए अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम कर्मियों व स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई. इस दौरान निगम का जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गया व निगम कर्मियों के साथ मारपीट हुई. वहीं पुलिस पदाधिकारी के साथ भी नोक-झोक हुई जब स्थानीय लोग हावी हुए तो निगम कर्मी व करीब आधा दर्जन से अधिक पार्षद वहां से निकल दिये. निगम कर्मियों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
करीब 12 बजे जाकर बवाल शांत हुआ. इस संबंध में नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने घटना की पूरी सूचना जिला के तमाम वरीय पदाधिकारियों को देते हुए कार्रवाई की मांग की है. मकान मालकिन कहना था कि यह उनकी निजी जमीन है. निगम प्रशासन का कहना था वर्षों से यह नाला है. जिस पर देवंती देवी ने कब्जा कर नाले का बहाव रोक दिया है. इस कारण वार्ड 35, 37, 28, 40, 41, 42, 43, 44 में नाला ओवर फ्लो हो रहा है. कई मोहल्ले में गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है.
टायर जला किया प्रदर्शन, तीन घंटे तक रही हंगामे की स्थिति
निगम प्रशासन व स्थानीय लोगों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
नाला बंद होने से नौ अलग-अलग वार्ड की 20 हजार आबादी के सामने जल जमाव की समस्या
स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर निगम प्रशासन के विरुद्ध जताया विरोध
नाला खाली कराने को लेकर उनसे जमीन संबंधित कागजात मांगे गये, जिसे दोपहर में निगम कार्यालय में जमा किया गया. इसकी जांच की जा रही है. 5 व 7 जुलाई को स्थल पर निरीक्षण कर उचित कार्रवाई होगी. अगर सरकारी जमीन वह निकलती है तो वहां नाला बनेगा.
रमेश प्रसाद रंजन, नगर आयुक्त
दोपहर में दिया जमीन का कागज
दोपहर में स्थानीय लोग मकान मालिक के साथ संबंधित जमीन का कागज लेकर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नगर आयुक्त को पूरे मामले से अवगत कराया. निगम प्रशासन ने तत्काल उनसे कहा कि पानी अभी बहने दे, आगे जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement