Advertisement
नक्सली सुमित ने ली हत्या की जिम्मेवारी
मुजफ्फरपुर. बीएमपी जवान मनीष कुमार के भाई राजेश कुमार उर्फ नन्हकी की हत्या की जिम्मेवारी नक्सलियों ने ली है. नक्सली उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कंमाडर सुमित ने अखबार के दफ्तर में फोन कर बताया कि राजेश की हत्या के साथ ही अन्य तीन लोगों की हत्या करने की तैयारी में संगठन था. तत्काल […]
मुजफ्फरपुर. बीएमपी जवान मनीष कुमार के भाई राजेश कुमार उर्फ नन्हकी की हत्या की जिम्मेवारी नक्सलियों ने ली है. नक्सली उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कंमाडर सुमित ने अखबार के दफ्तर में फोन कर बताया कि राजेश की हत्या के साथ ही अन्य तीन लोगों की हत्या करने की तैयारी में संगठन था.
तत्काल पुलिस की दबिश के कारण उसे गुरुवार को छोड़ दिया गया, लेकिन तीनों की हत्या अविलंब कर दी जाएगी. क्योंकि ये सभी बलात्कारी हैं. इस ग्रुप में 10 जवान हैं, जो लोगों के साथ छीन-छोड़ व लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो क्लिपिंग तैयार करते हैं. उसके आतंक व शोषण से तीन लड़कियां अब तक आत्महत्या कर चुकी हैं.
कई लड़कियां घूट-घूट कर जी रही हैं. लगातार शोषण से उबकर संगठन ने यह निर्णय लिया है. सुमित ने बताया कि मंसूरपुर नवादा में उसको बांधकर घर में बंंद कर दिया गया था. उसके पिता जी गए थे उसे छुड़ाकर लाए थे. कई बार उसके कारनामों की शिकायत उसके पिता से लोगों ने कि, लेकिन उसे सुधारने का कोई प्रयास नहीं हुआ. रात में रास्ता चलने वाले लोगों के साथ वह लूटपाट करता था. घर में घुसकर महिलाओं व लड़कियों का इज्जत लुटता था. जिसका परिणाम संगठन ने उसे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement