17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी माओवादी अमीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर हार्डकोर नक्सली अमीन सहनी को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी सारण व मुजफ्फरपुर के दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान हुई. अमीन सहनी के पास से एके-47 राइफल के साथ अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद होने की खबर है. इसकी पुष्टि एएसपी अिभयान राणा ब्रजेश ने […]

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर हार्डकोर नक्सली अमीन सहनी को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी सारण व मुजफ्फरपुर के दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान हुई. अमीन सहनी के पास से एके-47 राइफल के साथ अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद होने की खबर है. इसकी पुष्टि एएसपी अिभयान राणा ब्रजेश ने की है. छापेमारी जारी है. अमीन सारण

इनामी माओवादी अमीन
जिले के मकेर थाना के बाड़ीचक गांव का रहने वाला है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है. हाल ही में मकेर के बाड़ीचक से अमीन के भाई अनिल सहनी को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से चार राइफल व दो कुकर बम बरामद किये गये थे. इसमें एक पुलिसकर्मी से छीनी गयी राइफल भी थी.
बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहा था योजना
एएसपी अभियान राणा ब्रजेश को जानकारी मिली कि अमीन सहनी किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियार के साथ योजना बना रहा है. इस पर पटना एसओजी, मोतिहारी एसओजी व चीता दस्ता के साथ सोमवार की रात से सारण व मुजफ्फरपुर के बीच दियारा क्षेत्र में छापेमीरी की गयी. इसकी मॉनीटरिंग आइजी ऑपेशन कुंदन कृष्णन खुद कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है. इसमें आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किये जाने की बात कही जा रही है. अमीन सहनी पर एक दर्जन से अधिक घटना के आरोप में सारण व मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.
बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य भी बरामद
हाल के दिनों में नक्सली संगठन के कमजोर पड़ने के बाद अमीन को संगठन की मजबूती की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. इसको लेकर उत्तर बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी पर खुफिया विभाग सक्रिय हो गया. इस संबंध में सरकार व प्रशासन को अवगत कराया गया. इसके बाद नक्सलियों के विरुद्ध चौकसी बरती जा रही है. चर्चा है कि अमीन के पास से बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है. उसने पुलिस के समक्ष अपनी कई योजनाओं का खुलासा भी किया है. हालांकि, पुलिस गोपनीय तरीके से देर रात तक छापेमारी में जुटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें