13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन भगत के दो शूटर पिस्तौल संग गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: शातिर अपराधी पवन भगत के दो शूटर को ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने लक्ष्मी चौक स्थित भोला पान भंडार के समीप से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल , तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक बाइक बरामद की है. दोनों अपराधी दाउदपुर कोठी स्थित महालक्ष्मी फ्लावर मील से बैंक […]

मुजफ्फरपुर: शातिर अपराधी पवन भगत के दो शूटर को ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने लक्ष्मी चौक स्थित भोला पान भंडार के समीप से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल , तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक बाइक बरामद की है. दोनों अपराधी दाउदपुर कोठी स्थित महालक्ष्मी फ्लावर मील से बैंक में कैस जमा करने जाने के दौरान लूटने की योजना थी.

गिरफ्तार चंदन कृष्णा टोली का रहने वाला बताया गया हे. जबकि रौशन कांटी के शहवाजपुर का रहने वाला है. चंदन इससे पहले भी छिनतई और मारपीट में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके और साथी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

पवन भगत ने लूट की बनायी थी योजना
शातिर अपराधी पवन भगत बैंक में कैश जमा करने जाने के दौरान लूट की योजना बनायी थी. इसके लिये मिल के पास दो बाइक से लाइनर भी खड़ी कर रखी थी. पवन भगत पूरे मामले की मॉनिटिंग खुद कर रहा था. लेकिन दो अपराधी के पकड़े जाने के बाद बाकी भाग निकले. पुलिस के पूछताछ में चंदन ने बताया कि महालक्ष्मी मील से मोटा कैश रोज एमआइटी बैंक में जमा होने जाता है. इसके लिये पहले ही दो युवक रेकी कर चुका था. शुक्रवार को पूरी योजना के तहत पवन भगत ने लूट की योजना बनायी थी. योजना के अनुसार दो युवक बाइक से पान दुकान पर खड़े थे. जबकि दो युवक मील के समीप कैश लेकर निकले का इंतजार कर रहे थे.
मील से कैश लेकर निकलने के बाद लक्ष्मी चौक के समीप लूटने की योजना बनी थी. लेकिन इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिल गयी और पुलिस ने पान दुकान पर दोनों को दबोच लिया. जबकि मीन के पास खड़े दोनों युवक भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें