मुजफ्फरपुर: चांदनी चौक के समीप बैरिया से साहेबगंज जा रही शीत बसंत ट्रैवल्स बस के कंडक्टर की मौत बस से कुचलने से हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे की है. सूचना पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने बस मालिक कैलाश मिश्र और बस कर्मचारी पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख उसे जाम कर दिया.
तीन घंटे के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने सजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक के चचेरे भाई रवींद्र कुमार के बयान पर बस मालिक कैलाश मिश्र, चालक शंभु सिंह समेत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एसएसपी व बस मालिक को बुलाने पर अड़े थे : सुबह करीब आठ बजे बैरिया बस स्टैंड से साहेबगंज के लिए शीत बसंत ट्रैवल्स की बस (बीआरजीरो 6पी-5996) खुली. चांदनी चौक से दो सौ गज आगे जैसे ही बस बढ़ी, बस का कंडक्टर राम नरेश ठाकुर सड़क पर गिर गया और बस का पीछे वाला चक्का उनके सिर पर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद चालक शंभु सिंह बस लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर राम नरेश ठाकुर के परिजन चांदनी चौक पहुंच गये. परिजनों और स्थानीय लोगों ने बस मालिक कैलाश मिश्र और बस कर्मचारी पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया. इन्होंने शव को सड़क पर रखकर उसे जाम कर दिया. वे लोग बस मालिक कैलाश मिश्र और बस कर्मचारी पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. वे लोग मौके पर एसएसपी व बस मालिक को बुलाने पर अड़े थे. करीब तीन घंटे की मशक्त के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया और सड़क जाम हटाया. मृतक रामनरेश ठाकुर साहेबगंज थाना के गिद्धा गांव के रहने वाला था. फिलहाल वह अपने ससुराल राहुल नगर में रहता था.