Advertisement
कैश वैन लूटकांड में वसुआ से दो को उठाया
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट से एसआइपीएल कंंपनी के वैन पर गोलीबारी कर कैश लूट में शामिल दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने उठाया है. हालांकि पुलिस इस मामले की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन गिरफ्तार अपराधियों के गांव कटरा थाना स्थित वसुआ गांव में इसकीचर्चा है. कैश वैन लूटकांड को वसुआ के युवकों ने ही […]
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट से एसआइपीएल कंंपनी के वैन पर गोलीबारी कर कैश लूट में शामिल दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने उठाया है. हालांकि पुलिस इस मामले की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन गिरफ्तार अपराधियों के गांव कटरा थाना स्थित वसुआ गांव में इसकीचर्चा है.
कैश वैन लूटकांड को वसुआ के युवकों ने ही अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में शामिल उक्त गांव के कुंदन व सुमित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस लूटकांड में शामिल गांव के ही छह युवकों के नामों का खुलासा किया था.
बरामद बाइक के सहारे पहुंची थी पुलिस
बरामद बाइक के नंबर से पुलिस अपराधियों तक पहुंची थी. इस लूटकांड में औराई थाना स्थित
वसुआ गांव के छह युवक चिह्नित किये गये थे. पुलिस ने घटना में शामिल कुंदन व सुमित को गिरफ्तार किया था. दोनों ने इस घटना में वसुआ गांव के ही जयसिन्धु उर्फ रामजी, सानू, दिनकर व चंदन के नामों का खुलासा किया था.
23 मई को हुई थी कैश वैन से लूट
गत 23 मई को अखाड़ाघाट स्थित नार्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी से राशि कलेक्शन करने गये एसआइपीएल के कैश वैन पर गोलीबारी कर आधा दर्जन अपराधियों ने 14.80 लाख रुपये लूट लिये थे. अपराधियों की गोलीबारी में एसआइपीएल के कैशमैन शिवेन्द्र सिंह व गनमैन मिथिलेश कुमार शाही गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों के विरोध पर अपराधी वहां अपना बाइक छोड़ कर फरार हो गये थे. गनमैन मिथिलेश कुमार शाही के बयान पर नगर थाना पुलिस ने छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement