मुजफ्फरपुर : सदर थाना अंतर्गत गोबरसही स्थित एसबीआइ एडीबी लूटकांड में चिह्नित अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ खाली है. अपराधियों ने एसबीआइ से 21.70 लाख रुपये की लूट की थी. इसमें पुलिस ने दो अपराधियों को लूट की राशि और हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. अपराधियों ने अपने और साथियों के नामों का खुलासा भी किया था. बावजूद एक माह बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. हालांकि, एसएसपी विवेक कुमार ने फरार अपराधियों के शीघ्र ही गिरफ्तारी करने की बात कही है.
18 मई को हुई थी लूट
18 मई की सुबह करीब 9.50 बजे आधे दर्जन अपराधियों ने एसबीआइ से 21.70 लाख रुपये लूट लिये थे. एसपी सीटी आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सप्ताह के अंदर दो अपराधियों धनौर गांव के मुन्ना सिंह व केशव कुमार उर्फ पुन्नू को भारी मात्रा में पिस्तौल व गोली के साथ सदर थाना स्थित चकहमद गांव के एक लॉज से गिरफ्तार किया था. केशव उर्फ पुन्नू के पास से पुलिस ने एक लाख रुपये भी बरामद किये थे. दोनों अपराधियों ने शातिर अमरेश ठाकुर, मुकेश सिंह, केशव सिंह उर्फ राजू और अन्य अपराधियों के शामिल होने का खुलासा किया था.
राशि बंटवारे में अमरेश की हत्या की चर्चा
बैंक लूटकांड के कुछ ही दिनों बाद पीयर थाना के नूनफरा निवासी शातिर अमरेश ठाकुर की इसी बैंक लूट के राशि के बंटवारा के दौरान साथियों द्वारा ही हत्या किये जाने की चर्चा है. पुलिस भी दबी जुबान से इस बात को स्वीकार रही है. इस कांड में शामिल मुकेश सिंह, केशव सिंह उर्फ राजू व दिनकर सिंह के गिरफ्तारी के बाद अमरेश के हत्या के अफवाह से भी पर्दा उठ सकता है.
बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत हैं. कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी है. कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है. कांड में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विवेक कुमार, एसएसपी