मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये. इसके कारण रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. अप एवं डाउन की एक दर्जन गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को मुजफ्फरपुर में रद्द कर दिया गया. जबकि, कई का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर देर रात को शुरू किया गया. रेलखंड पर रविवार दोपहर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.
घटना की सूचना मिलते ही मंडल के अधिकारियों की टीम देर रात तक मौके पर पहुंच गयी. टीम परिचालन शुरू कराने को लेकर पटरी से उतरी बोगियों को हटाने में जुट गयी है. मौके पर रेलवे अधिकारियों व इंजीनियरों की टीम के साथ स्थानीय थाने की पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारी व जवान भी कैंप कर रहे हैं.
बताया जाता है कि बेतिया डीसी जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी कपरपुरा-कांटी के बीच कपरपुरा मेन लाइन चार की क्रॉसिंग के बाद आगे बढ़ी. इसी बीच गाड़ी के इंजन समेत 23 बोगियां स्टाटर सिगनल को पार कर गयी, लेकिन 24, 25, 26, 27 व 28 नंबर बोगी पटरी से उतर गयी. इसके कारण कपरपुरा-कांटी के बीच मेन लाइन ही बाधित हो गयी. कांटी स्टेशन के स्टेशन मास्टर एसके पांडेय ने बताया, मुजफ्फरपुर से इंजन मंगा कर पीछे की ओर शेष बचे डिब्बों को खींचा गया है. वहीं, इंजन समेत 24 बोगियों को कांटी की ओर खींच लिया गया.
इधर, 55214 रक्सौल-समस्तीपुर को मोतीपुर स्टेशन से ही 55215 बना कर रक्सौल के लिए चलाने का फैसला लिया गया. 55015 सोनपुर-नरकटियागंज, 55207 मुजफ्फरपुर-गोरखपुर एवं 55213 समस्तीपुर-रक्सौल को रद्द कर दिया गया है. 55211 दरभंगा से नरकटियागंज के रास्ते अमृतसर को जानेवाली जननायक एक्सप्रेस को हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलाया गया. 14016 सदभावना एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर में ही रोक दिया गया. लिया गया.
आज मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी मिथिला एक्सप्रेस : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन प्रभावित हो जाने के कारण रविवार को रक्सौल से हावड़ा को जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस 13022 मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी. वहीं हावड़ा से रक्सौल को जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस 13021 को रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर में ही रोक दिया जायेगा.