उसकी जांच के बाद आवेदक को नया कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. एस्सेल व एनबीपीबीसीएल के अधिकारियों ने सोमवार को घर-घर बिजली योजना की समीक्षा के लिए बुलायी गयी बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में शामिल सर्वेयर को 16 से 20 जून के बीच प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए 550 कर्मचारियों का चयन किया गया है. सर्वेयर एक दिन में 20 से 25 परिवारों का सर्वे करेंगे.
बिजली बिल के संबंध में बताया गया कि बिल सुधार के लिए प्रत्येक माह में 15 वीं तारीख को प्रखंड मुख्यालयों में शिविर लगाया जायेगा. जले हुए ट्रांसफॉर्मर के बारे में पूछे जाने पर एस्सेल के वरीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 16, 25 व 40 केवीए का तीन सौ ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था. इनमें से 42 को बदलना है. शेष बदला जा चुका है. एनबीपीबीसीएल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कंपनी के कार्यक्षेत्र में 48 में से 39 ट्रांसफॉर्मर बदले जा चुके हैं. बिजली चोरी पर कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि मई माह में 66 जगहों पर छापेमारी की गयी है और चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी करायी गयी है. डीएम ने सभी कनीय अभियंता को दस-दस जगह छापेमारी प्रतिमाह करने का निर्देश दिया गया है.