14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन खासमहाल की डिग्री किसी और के नाम

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन की रिविजनल सर्वे के अनुसार मापी में खासमहाल की डेढ़ एकड़ जमीन अतिक्रमित पायी गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने मन को इससे मुक्त कराने का आदेश जारी किया है. हालांकि यह प्रशासन के लिए आसान चुनौती नहीं होगी. दरअसल, मन की जिस डेढ़ एकड़ जमीन में अतिक्रमण की बात […]

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन की रिविजनल सर्वे के अनुसार मापी में खासमहाल की डेढ़ एकड़ जमीन अतिक्रमित पायी गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने मन को इससे मुक्त कराने का आदेश जारी किया है. हालांकि यह प्रशासन के लिए आसान चुनौती नहीं होगी. दरअसल, मन की जिस डेढ़ एकड़ जमीन में अतिक्रमण की बात रिपोर्ट में कही गयी है, उसमें कुछ हिस्से ऐसे हैं जिसकी डिग्री भू-धारी को मिल चुकी है, तो कुछ का केवाला हो चुका है.

सूत्रों की मानें तो आयुक्त को जो रिपोर्ट सौंपी गयी है, उसमें रामेश्वर सिंह कॉलेज के उत्तरी भाग में खेसरा नंबर 713 व 355 में करीब 15 कट्ठा जमीन अतिक्रमित है, पर वह भू-धारक को डिग्री से प्राप्त है. इसी तरह करीब 15 कट्ठा जमीन ऐसी है जिसका दूसरे व्यक्ति के नाम पर केवाला हो चुका है. जिन अन्य हिस्सों में अतिक्रमण की बात बतायी जा रही है, उसमें जूरन छपरा रोड नंबर-1 में खेसरा नंबर 954 में करीब दो डिसमिल व योगियामठ के खेसरा नंबर 961 में करीब छह डिसमिल जमीन शामिल है. करबला रोड से स्टेडियम की ओर खेसरा नंबर 960 में करीब एक दर्जन घर अतिक्रमण के दायरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें