17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराधा ने किया राज्य का नाम रोशन

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से युवा सप्ताह के अंतर्गत एमएसकेबी महाविद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की महिला शाखा की प्रबंधक अंजना ने लड़कियों को बैंकिंग के प्रति जागरूक की. खाता खोलने से लेकर एटीएम के उपयोग करने तक की जानकारी […]

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से युवा सप्ताह के अंतर्गत एमएसकेबी महाविद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की महिला शाखा की प्रबंधक अंजना ने लड़कियों को बैंकिंग के प्रति जागरूक की. खाता खोलने से लेकर एटीएम के उपयोग करने तक की जानकारी दी गयी.

इसके बाद लुधियाना के उप मुख्यमंत्री के हाथों चालीस हजार नगद राशि के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर लुधियाना से लौटी कॉलेज की छात्र अनुराधा को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ रवि वर्मा ने कहा कि सीमित संसाधनों में एमएसकेबी कॉलेज हर क्षेत्र में आज आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि रसायन शास्त्र स्नातक की छात्र अनुराधा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज ही नहीं विवि व राज्य के नाम को रोशन किया है. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए हमे अपनी पुरानी संस्कृति को भी कायम करना होगा. विवि का पच्चीस सालों बाद राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ममता रानी, मंच संचालन विमल विश्वास व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनेंद्र कुमार ने किया. मौके पर मुख्य रूप से मो रईस, सुधीर चंद्र वर्मा, डॉ कमला सिंह, डॉ राधा सिन्हा, डॉ पूनम वर्मा, डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ मो जमालुद्दीन, रामलखन ठाकुर, डॉ प्रभात सिन्हा, प्रभात कुमार, निशांत शेखर मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें