7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऐप पर कर सकेंगे रैगिंग की शिकायत

मुजफ्फरपुर: रैगिंग की बढ़ती शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पीड़ित छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की गयी है. रैगिंग की शिकायत छात्र-छात्राएं ऐप पर कर सकेंगे. यूजीसी की ओर से मोबाइल ऐप लांच किया गया […]

मुजफ्फरपुर: रैगिंग की बढ़ती शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पीड़ित छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की गयी है. रैगिंग की शिकायत छात्र-छात्राएं ऐप पर कर सकेंगे. यूजीसी की ओर से मोबाइल ऐप लांच किया गया है. इसे माेबाइल पर डाउनलोड कर छात्र यूजीसी से सीधे शिकायत कर सकते हैं.
उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग को रोकने के लिए सख्त कानून के अलावा कई अन्य कदम भी उठाये गये हैं. मंत्रालय और यूजीसी की वेबसाइट पर पोर्टल भी बनाया गया है. पोर्टल के जरिए पीड़ित छात्र- छात्राएं शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा प्रवेश के समय छात्रों के अभिभावक से हलफनामा भी भरवाया जाता है.

यह प्रावधान सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य कर दिया गया है. इन उपायों के बाद भी रैगिंग की स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं ज्यादातर संस्थान इसे दबानें में जुटा रहता है. मामले को शिक्षण संस्थानों के दबाने पर मंत्रालय बेहद गंभीर है. इसमें ऑनलाइन स्तर पर इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे इस पर पूरा नियंत्रण यूजीसी के हाथों में रह सके. यूजीसी ने इसके लिए टॉल फ्री नंबर, एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है. इतना ही नहीं, यह 12 भाषाओं में उपलब्ध है. यूजीसी बोर्ड के सचिव जसपाल संधु ने कहा कि इसे लेकर मंत्रालय बेहद गंभीर है. सभी शिक्षण संस्थानों में पत्र भेज कर अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें