मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. खास कर जून में मौसम अधिक तल्ख हो गया है. जिसके कारण बच्चे एइएस जैसे गंभीर बिमारी के चपेट में आ रहे है. सोमवार की सुबह पांच मरीज को चमकी बुखार के पीड़ित भरती कराया. जिसमें से दो बच्चों में चिकित्सकों की टीम ने एइएस की पुष्टि किया है. अन्य तीन को संदिग्ध मान कर एइएस रोस्टर के तहत इलाज किया जा रहा है.
Advertisement
पांच मरीज भरती, दो बच्चों को एइएस
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. खास कर जून में मौसम अधिक तल्ख हो गया है. जिसके कारण बच्चे एइएस जैसे गंभीर बिमारी के चपेट में आ रहे है. सोमवार की सुबह पांच मरीज को चमकी बुखार के पीड़ित भरती कराया. जिसमें से दो बच्चों में चिकित्सकों की टीम ने […]
इनमें हुई एइएस की पुष्टि. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां गांव निवासी संजय साह के चार वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार. इसी थाने के जमालाबाद गांव निवासी उमेश राम के छह वर्षीय पुत्र मंजेश कुमार. तीन दिन पहले भरती मीनापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी गणेश महतो की पांच वर्षीय पुत्री काजल कुमारी में एइएस की पुष्टि हुई है. वहीं करजा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव निवासी मो नजरूल की एक वर्षीया पुत्री तरन्नुम परवीन व मोतिहारी जिले के मधुवन निवासी विजय साह के पांच वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार को एइएस का संदिग्ध मरीज माना गया है.
इलाज से पहले कराया झाड़-फूंक. अहियापुर थाने के जमालाबाद गांव निवासी उमेश राम सहित अन्य दो मरीज के परिजन ने बताया कि सुबह में उसके बच्चे को अचानक चमकी करने लगा. इससे वे डर गये. इसके बाद सभी ने गांव के भगत के पास जाकर झाड़-फूंक कराने गये. लेकिन भगत ने बीमारी बताकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच जाने को कहा.
केजरीवाल अस्पताल पहुंचे डीडीसी व सीएस. केजरीवाल अस्पताल में बीमार बच्चों का जायजा लेने डीडीसी व सीएस सोमवार को केजरीवाल अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां कोई मरीज भरती नहीं था. अस्पताल प्रबंधक बीबी गिरी ने कहा कि रविवार को दो मरीज आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement