यही वजह है कि पहले एडमिट कार्ड के लिए छह जून की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब एडमिट कार्ड बांटने की तिथि आठ जून निर्धारित की गई है. लेकिन इस पर भी विभाग की तरफ से संशय के बादल मंडरा रहे है. यही वजह है कि विभागीय अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है.
हालांकि विभाग की तरफ से सरकार के निर्देश पर सेंटरों का चयन कर लिया है. और इसके लिए जिले में 67 केंद्र बनाए है. इन केंद्रों पर अलग-अलग विद्यालयों के बच्चें परीक्षा देंगे. बच्चों को एडमिट कार्ड के लिए अपने स्कूल की ओर ही रूख करना होगा. बच्चों की सुविधा को देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है. डीईआे ने बताया कि अभी तक इस मामले में सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है.