जब वसंती देवी ने इस मामले की प्राथमिकी संख्या- 139/16अनिल ओझा सहित उसके अन्य सहयोगियों पर दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस को उसके द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी हुई. शुकदेव ओझा के परिवार पर गोलीबारी के पूर्व 16 फरवरी को उसने नंदकिशोर ओझा को जमीन नहीं रजिस्ट्री करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में न्यायालय के आदेश पर सदर थाना में 10 मई को कांड संख्या-272/16 दर्ज की गयी. इतना ही नहीं चार मार्च को शुकदेव ओझा पर गोलीबारी के बाद अनिल ओझा अपने गुर्गों को उनके यहां भेज पांच लाख की रंगदारी भी मांगी थी. नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी थी.
Advertisement
शातिर अपराधी अनिल ओझा की जब्त होगी संपत्ति
मुजफ्फरपुर : छात्र नेता शमीम हत्याकांड में तीन वर्षों से फरार चल रहें शातिर अपराधी अनिल ओझा के अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की तैयारी शुरू हो गयी है. सिटी एसपी अानंद कुमार ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को अनिल ओझा द्वारा अवैध रुप से अर्जित संपत्ति का ब्योरा ज्ञात कर विधि सम्मत कार्रवाई […]
मुजफ्फरपुर : छात्र नेता शमीम हत्याकांड में तीन वर्षों से फरार चल रहें शातिर अपराधी अनिल ओझा के अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की तैयारी शुरू हो गयी है. सिटी एसपी अानंद कुमार ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को अनिल ओझा द्वारा अवैध रुप से अर्जित संपत्ति का ब्योरा ज्ञात कर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है. पुलिस सिटी एसपी के इस निर्देश के पालन के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
तीन वर्ष पूर्व हुई थी छात्र नेता शमीम की हत्या : तीन वर्ष पूर्व पहली अगस्त 2013 को छात्र नेता शमीम को विश्वविद्यालय परिसर में ही अनिल ओझा ने बाइक से खींचकर गोली मार उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद वहां जमकर बबाल हुआ था. शमीम के परिजनों ने शातिर अपराधी अनिल कुमार ओझा, राजकुमार व तीन अज्ञात अपराधियों पर हत्या और आमर्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के बाद से ही अनिल ओझा फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की बात कहते हुए उसे फरार होने की बात अपने डायरी में दर्ज कर रही है. अनिल के फरार रहने के स्थिति में उसके घर की कुर्की-जब्ती भी हो चुकी है.
फरार ओझा लगातार अापराधिक घटनाओं को अंजाम भी दे रहा है. अनिल खबड़ा सहित अन्य जगहों पर करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए गोलीबारी व धमकी देने का काम जारी रखे हुए है. चार मार्च को अनिल ओझा खबड़ा में अपने सहयोगियों के साथ पहुंच कर जमीन हड़पने के लिए वसंती देवी,शुकदेव ओझा व अन्य ग्रामीणों पर गोलीबारी की थी.
एसपी ने माना, अपराध कर रहा है फरार अनिल ओझा
सिटी एसपी आनंद कुमार ने जब पूरे मामले की जांच की तो उन्होंने भी यह माना कि पुलिस डायरी में फरार चल रहा अनिल ओझा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. अनिल द्वारा शहर के कीमती जमीन पर कब्जा करने के लिए भूस्वामियों पर गोलीबारी व धमकाने का भी कार्य जारी है. जांच में इन बातों की पुष्टि होने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को प्रतिवेदन तीन जारी कर अनिल ओझा की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार छापेमारी करने, कुर्की-जब्ती होने के बाद भी उसके फरार रहने की स्थिति में उसके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी संपत्ति का ब्योरा ज्ञात कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सिटी एसपी आनंद कुमार ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को सख्ती से इन निर्देशों के पालन का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement