मुजफ्फरपुर: बोनस कर्मचारियों का हक है और इसे हम लेकर रहेंगे. कर्मचारियों को चिकित्सा भत्ता भी नहीं मिल रहा है. इसके लिए हमारी प्रबंधन से लगातार वार्ता जारी है.
यह बातें नेशनल फेडेरेशन ऑफ टेलीकम इंप्लाइज (एनएफटीई) बीएसएनएल के आमसभा को संबोधित करते हुए संघ के अखिल भारतीय महामंत्री चंदेश्वर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रबंधन से हम लगातार बातचीत कर रहे हैं. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आंदोलन करेंगे. इस दौरान महामंत्री ने अखिल भारतीय स्तर पर संघ की ओर से किये जा रहे प्रयास से स्थानीय कर्मचारियों को रूबरू कराया.
मौके पर कर्मचारियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी. महामंत्री ने कहा कि घबराये नहीं, जिम्मेदारी से काम का निर्वहन करें. सभा की अध्यक्षता राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान शशि भूषण सिंह ने बीएसएनएल (यू) छोड़ कर (एनएफटीई) बीएसएनएल यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की. मौके पर जिला सचिव उमेश प्रसाद, राम कुमार सिंह, हरिशचंद्र ठाकुर, शशि भूषण सिंह, नंद किशोर सिंह, राम विनोद सिंह, संजय कुमार झा आदि ने सभा को संबोधित किया. मौके पर 200 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे.