7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से अधेड़ की मौत पर हंगामा

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के नूनफर मोहल्ले में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे करंट से स्थानीय शिवशंकर महतो की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट जाने वाली सड़क को पूजा शॉपी के सामने करीब ढाई घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान अावागमन पूरी […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के नूनफर मोहल्ले में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे करंट से स्थानीय शिवशंकर महतो की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट जाने वाली सड़क को पूजा शॉपी के सामने करीब ढाई घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया.

इस दौरान अावागमन पूरी तरह से बंद हो गया. सूचना पर प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन लोग क्षतिपूर्ति की मांग पर डटे थे. इसके बाद मौके पर मुशहरी सीओ, नगर थानाध्यक्ष, एस्सेल के अभियंता दिवाकर कुमार और मोहल्ले के प्रमुख लोगों के बीच वार्ता हुई. एस्सेल के अधिकारियों ने चार लाख

करंट से अधेड़
रुपये मुआवजा व मृतक की पत्नी को योग्यता के अनुसार कंपनी में स्थायी नौकरी की घोषणा की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. हालांकि, इस संबंध में मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.
पेशाब करने गया था, करंट ने नाले में खींचा
मोहल्ले के विक्की कुमार, मृतक का भाई अनिल महतो, संजय महतो, धीरज कुमार, कन्हाई कुमार ने बताया कि एस्सेल अपने जर्जर तार से अत्याचार कर रही है. गायघाट में छह, पारू में चार लोगों की मौत के बाद भी कंपनी नहीं चेती. शनिवार को शिवशंकर महतो की मौत करंट से हो गयी.
वे पलदारी करने के बाद घर आये थे. नाले के समीप पेशाब करने गये थे. इसी दौरान पोल व नाले में फैला करंट उन्हें खींच लिया. उन्हें बचाने का प्रयास किया गया. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जूरन छपरा स्थित प्रशांत नर्सिंग होम में ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शिवशंकर चौधरी अपने पीछे पत्नी मीरा देवी, पुत्र विकास कुमार, आकाश कुमार, शिवू व पुत्री काजल को पीछे छोड़ गया है.
पोल में एक माह से आ रहा था करंट
लोगों का कहना था कि पोल में एक माह से करंट आ रहा था. अधिकारियों से इसकी चार बार शिकायत की गयी. लेकिन, किसी ने सुधि नहीं ली. अगर अधिकारी ध्यान देते, तो यह दिन नहीं देखना पड़ता. लोगों ने बताया कि नाली के बगल में तार टूटकर काफी दिनों से गिरा हुआ था. घटना हो गयी, अब इस परिवार को कौन देखेगा? इस बात को लेकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. मुआवजा, अनुकंपा के आधार पर कंपनी में स्थायी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
मुआवजे व नौकरी के लिखित आश्वासन पर माने लोग
करंट से मौत की सूचना के बाद मोहल्ले के लोगों में भगवान लाल महतो, अविनाश कुमार, सोनू कुमार, अमर कुमार, विक्की कुमार, विक्की पटेल, किशोर सिंह, वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता, संजय कुमार केजरीवाल, हरिनारायण गुप्ता, महेश महतो व पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें एस्सेल कंपनी के सहायक अभियंता दिवाकर कुमार ने मृतक की पत्नी मीरा देवी को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपये 48 घंटे में चेक से भुगतान, उसे योग्यता के अनुसार कंपनी में नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए.
तीन योजनाओं पर काम कर रही कंपनी
एस्सेल के कॉरपोरेट जीएम आशीष राजदान ने बताया कि मृतक के आश्रितों के लिए जो जरूरी चीजें थीं, उसे देने का आश्वासन दिया गया है. आगे इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए कंपनी पूरी कोशिश में है. कंपनी तीन योजनाओं पर काम शुरू कर रही है. इनमें लोगों की सुरक्षा, करंट के खतरे को कम करना व मृतक के परिवार की सुरक्षा संबंधी बातें शामिल हैं. जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी मास्टर प्लान बना लिया गया है. इसे लोगों के बीच ले जायेंगे, ताकि बिजली से होने वाले खतरे को कम किया जा सके. लोगों के भी सहयोग की जरूरत है.
ढाई घंटे तक सरैयागंज टावर-अखाड़ाघाट सड़क जाम की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें