शमशाद उर्फ औआ,आशिक,वशीम,रोहित उर्फ कादिर, अरसद, शादाब,मो़ आबिद,बबली, और रसीद की संलिप्तता को सत्य पाते हुए उनके गिरफ्तारी का आदेश अनुसंधानक को दिया था. पुलिस इस मामले में फरार मो़ शमशाद उर्फ औआ की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की थी. लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका था. इसके पूर्व सूरज के घर पर हमला करनेवाले नौ अभियुक्तों में से छह ने सीजेएम रामचंद्र प्रसाद के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. सबसे पहले पांच मई को वशीम उर्फ विक्की,रोहित उर्फ कादिर,आबिद व अरशद ने आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद 9 मई को मो़ आशिक व मो़ सद्दाब ने आत्मसमर्पण कर दिया था.
Advertisement
सूरज हत्याकांड : आराेपित औआ का आत्मसमर्पण
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के शंकरबाग लेन निवासी सूरज हत्याकांड के आरोपी व उसके घर पर प्रिंस की हत्या के बाद तोड़फोड़,आगजनी व मारपीट करने के आरोपी शमशाद उर्फ औआ ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. शमशाद के फरार होने की स्थित में पुलिस ने 12 मई को उसके घर की कुर्की […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के शंकरबाग लेन निवासी सूरज हत्याकांड के आरोपी व उसके घर पर प्रिंस की हत्या के बाद तोड़फोड़,आगजनी व मारपीट करने के आरोपी शमशाद उर्फ औआ ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. शमशाद के फरार होने की स्थित में पुलिस ने 12 मई को उसके घर की कुर्की की थी. इस मामले के अन्य आरोपी पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
शनिवार को सूरज के घर पर हमले के आरोपी शमशाद उर्फ औआ ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
फरार रहने की स्थिति में पुलिस उसके घर पर 3 मई को इस्तेहार चस्पाया था. इसके बाद भी जब उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस 12 मई को उसके घर की कुर्की की. कुर्की के क्रम में उसके घर का चौखट, कीवाड़, खिड़की, फ्रिज, पलंग,बर्तन सहित अन्य कई सामानों को थाने ले आयी थी. शमशाद 12 अगस्त को अपने भतीजे प्रिंस की हत्या के अगले दिन 13 अगस्त को हत्याकांड के आरोपी सूरज के घर पर हमले कर वहां तोड़फोड़ मारपीट व आगजनी की थी. इस मामले में सूरज की मां ललिता देवी ने प्रिंस के चाचा शमशाद उर्फ औआ सहित 21 लोगों को नामजद किया था. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने सूरज के घर पर हमला करनेवाले 21 प्राथमिकी अभियुक्तों में से नौ को दोषी पाते हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement