7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरा व सकरा में चिकेन पॉक्स से दो दर्जन बीमार

गांव में नहीं पहुंची है मेडिकल टीम पीएचसी प्रभारी का मोबाइल बंद बंदरा : पीरापुर पंचायत का मधैया गांव चिकेन पॉक्स की चपेट में आ चुका है. गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोग इससे आक्रांत हैं. सूचना के बाद भी मेडिकल टीम एक बार भी नहीं आयी है. इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. […]

गांव में नहीं पहुंची है मेडिकल टीम

पीएचसी प्रभारी का मोबाइल बंद
बंदरा : पीरापुर पंचायत का मधैया गांव चिकेन पॉक्स की चपेट में आ चुका है. गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोग इससे आक्रांत हैं. सूचना के बाद भी मेडिकल टीम एक बार भी नहीं आयी है. इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भी है, लेकिन वहां लोगों को दवा तक नसीब नहीं हो रही. चिकेन पॉक्स का प्रभाव खासकर पासवान और कुशवाहा टोला में है. पीड़ितों में मनोज पासवान के घर की प्रीति कुमारी (आठ), गायत्री (सात), लालबाबू पासवान की पत्नी शांति देवी (26), मोहम्मद मुस्लिम की पत्नी सलमा खातून (28),
विजय पासवान की पत्नी चांदनी देवी, नंदकिशोर पासवान की पत्नी सावित्री देवी, शिवशंकर सिंह की पुत्री वर्षा (नौ), विश्वनाथ सिंह की पुत्री निभा (18), प्रीति (12) व पुत्र प्रमोद कुमार (15), रामश्रेष्ठ पासवान के पुत्र राम कुमार (10), शिवचंद्र पासवान की पुत्री निभा कुमारी (चार), पत्नी रेणु देवी (26), मुकेश पासवान के पुत्र मनीष कुमार (7) व अभिषेक कुमार (पांच), पलटू पासवान की पुत्री प्रियंका (चार), संजय पासवान का पुत्र रिशू कुमार (पांच), हरिश्चंद्र पासवान (20), नरगिस ठाकुर (17), रामजतन पासवान की पुत्री अमृता कुमारी (आठ), पुत्र आयुष कुमार (छह), राज कुमार (पांच) आदि शामिल हैं. इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ जेपी जायसवाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया. उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.
सकरा. सुजावलपुर गांव में मो उस्मान के घर के चार बच्चे चिकेन पॉक्स की चपेट में हैं. तौसीम रजा (10), इनायत रजा (छह), फैजान (चार), सबीहा खातून (दो) शामिल हैं. उनका उपचार होमियोपैथी में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें