Advertisement
रिजल्ट सुधार को विवि ने बनायी योजना
इंक्वायरी सिस्टम करेगा छात्रों की मदद मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि ने पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंट्रोलर डॉ सतीश कुमार राय ने शनिवार को दो स्पेशल टेबुलेटर डायरेक्टरों के साथ बैठक कर पेंडिंग सुधार की कार्ययोजना बनायी. बताया, छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ नये प्रयोग […]
इंक्वायरी सिस्टम करेगा छात्रों की मदद
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि ने पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंट्रोलर डॉ सतीश कुमार राय ने शनिवार को दो स्पेशल टेबुलेटर डायरेक्टरों के साथ बैठक कर पेंडिंग सुधार की कार्ययोजना बनायी. बताया, छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ नये प्रयोग किये जायेंगे. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. छात्रों की समस्याओं को हल करना पहली प्राथमिकता है. जो भी कॉलेज लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
पेंडिंग रिजल्ट का आवेदन करने वाले छात्रों को अब मेमो ढूढ़ने की जरूरत नहीं होगी. विवि खुद छात्रों की मदद कर उनके मेमो को ढूढ़ेगा. अबतक छात्रों को पेंडिंग रिजल्ट के आवेदन में मेमाे देने की जरूरत होती थी, जो छात्रों को जल्दी नहीं मिल पाती थी. छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए विवि ने यह कदम उठाया है. कंट्रोलर डाॅ सतीश कुमार राय ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट की सबसे बड़ी समस्या मार्क्स का उपलब्ध नहीं होना. बताया कि 400 छात्रों के टीआर की जांच की जा रही थी. इनमें 40 छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग थे.
इसका कारण जब टेबुलेटर डायरेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डीलिंग असिस्टेंट मार्क्स उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं.
इसकी वजह से पेंडिंग रिजल्ट की समस्या आ रहा है. इसलिए अब यह तय किया गया है कि सभी टीआर की जांच की जाये, तभी कॉलेजों में उसे भेजा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement