Advertisement
यूट्रस घोटाला. अंगूठा लगवा निकाल दिया यूट्रस
मुजफ्फरपुर: मैडम, मुझे कुछ भी नहीं मालूम था. यह भी नहीं पता था कि मेरा यूट्रस निकाला जायेगा. पेट में हमेशा दर्द रहता था. इलाज के लिए भगवानपुर स्थित एक नर्सिंग होम में गयी. वहां डॉक्टरों ने देखा तो कहा कि बड़ी बीमारी है. ऑपरेशन करना होगा. मुझे नहीं बताया गया कि ऑपरेशन में यूट्रस […]
मुजफ्फरपुर: मैडम, मुझे कुछ भी नहीं मालूम था. यह भी नहीं पता था कि मेरा यूट्रस निकाला जायेगा. पेट में हमेशा दर्द रहता था. इलाज के लिए भगवानपुर स्थित एक नर्सिंग होम में गयी. वहां डॉक्टरों ने देखा तो कहा कि बड़ी बीमारी है. ऑपरेशन करना होगा. मुझे नहीं बताया गया कि ऑपरेशन में यूट्रस निकाला जायेगा. बीमारी की बात सुनकर मैंने ऑपरेशन के लिए हां कर दी. इसके बाद नर्सिंग होम वालों ने एक कागज पर मेरे अंगूठे का निशान लिया, फिर ऑपरेशन के लिए भरती कर लिया. यह कहना था कि यूट्रस जांच के लिए बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची कांटी के बलहां गांव की रामकली देवी का. उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजुम आरा से कहा कि नर्सिंग होम ने बिना जानकारी यूट्रस निकाला है.
डॉ आरा ने जब उनसे पूछा कि ऑपरेशन से पहले ब्लड टेस्ट हुआ या नहीं, तो रामकली ने कहा कि कोई टेस्ट नहीं हुआ. बस भरती कर ऑपरेशन किया. उसके बाद की स्थिति के बारे में पूछने पर पीड़िता ने कहा कि ऑपरेशन के बाद से परेशानी हो रही है. हमेशा सीने में दर्द रहता है, कमजोरी महसूस होती है. डॉ आरा ने उन्हें सोनोग्राफी कराने के लिए लिखा.
24 महिलाओं की हुई यूट्रस जांच
सदर अस्पताल में बुधवार को 24 महिलाओं की यूट्रस जांच हुई. जांच के लिए कई महिलाएं सुबह आठ बजे ही सदर अस्पताल पहुंच गयी थीं. उन्हें जांच के लिए चार घंटे इंतजार करना पड़ा. डाॅ अंजुम आरा शहरी टीकाकरण केंद्र से अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद जांच के लिए पहुंचीं. वे शाम तक जांच के लिए सेंटर पर मौजूद रहीं. उन्होंने सभी महिलाओं से यूट्रस निकाले जाने की जानकारी ली. साथ ही यह पूछा कि ऑपरेशन के बाद से किसी तरह की परेशानी हो रही है या नहीं. उसके बाद सभी महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए लिखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement