मुजफ्फरपुर/कुढ़नी : पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एके मित्तल बुधवार को तुर्की स्टेशन का दौरा किया. पूर्व मध्य रेलवे के साथ सोनपुर मंडल के तमाम रेल अधिकारी मौजूद थे. जीएम तुर्की स्टेशन के गुमटी संख्या 12 के समीप मालगाड़ी से समान लदे 10 पहिया भारी वाहनों के उतारने के लिए बन रहे रैंप को देखा. करीब 11 बजे पहुंचे जीएम दोपहर दाे बजे तक रैंप निर्माण स्थल व आसपास के स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किये.
जीएम हाजीपुर से रामदयालुनगर के बीच चल रहे रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य का भी जायजा लिया. इस दौरान दोहरीकरण के कार्य में लगे हरि कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारियों से भी बातचीत कर कार्य प्रगति की रिपोर्ट ली. जानकारी के अनुसार भारी वाहनों को उतारने के लिए तुर्की स्टेशन के समीप रोरो (रॉलिंग ऑन व ऑफ) का निर्माण किया जा रहा है. इससे प्रतिदिन दानापुर से पाटलीपुत्र हाजीपुर के रास्ते दो मालगाड़ी पर 50-50 ट्रक लेकर आयेगी. यह पहल रेलवे ने तब शुरू किया है, जब गांधी सेतु से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है.
जीएम ने दोहरीकरण एवं रैंप बनाने को लेकर तैयार किये गये प्रोजेक्ट मैप को भी देखा. उन्होंने स्टेशन के उत्तरी-दक्षिणी छोड़ पर बने रेलवे फाटक का भी निरीक्षण किया. जीएम ने एप्रोच रोड की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया.
सुबह से दोपहर तक इंतजार में बैठे रहे अधिकारी
जीएम ने माड़ीपुर ओवरब्रिज की ऊंचाई देखने एवं नारायणपुर रैक प्वाइंट का निरीक्षण को जाने वाले थे. रेलवे के तमाम अधिकारी जंकशन व माड़ीपुर आेवरब्रिज के बीच मंडराते नजर आये. हालांकि, दोपहर दो बजे जैसे ही सूचना आयी कि जीएम तुर्की स्टेशन से ही निरीक्षण कर हाजीपुर लौट गये. इसके बाद अधिकारी राहत भरी सांस ली.