प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह ने बताया कि यह नार्थ बिहार का पहला केंद्र है, जिसमें सैद्धांतिक पढ़ाई को व्यावहारिक रूप देने की कोशिश की गयी है. लाइफ मैनेजमेंट सेल छात्राओं को व्यक्तित्व, संज्ञानात्मक क्षमता, अभिरुचि का मूल्यांकन कर कॅरियर के चयन में मार्गदर्शन करेगा. इसके संचालन हेतु कमेटी का गठन किया गया है. इसकी अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह, डॉ लक्ष्मी रानी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ द्वारिका प्रसाद, डॉ आईयू रहमान, डॉ गौरव कुमार, डॉ स्मिता तिवारी, डॉ विभाष कुमार सिंह एवं क्लीनिकल साइकोलॉजी के प्रथम सत्र के लिए चुनी गयी हैं.
ये छात्राओं के स्ट्रेस, एन्जाइटी, डिप्रेशन, बाहरी एवं भीतरी भय, संवेगात्मक, घरेलू हिंसा आदि का निदान करेंगी. जांच के लिए सिविल सर्जन द्वारा प्रत्येक सप्ताह एक नर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, जो महिलाओं एवं बच्चों का शारीरिक जांच करेगी. प्रत्येक शनिवार को फिजिशियन सेंटर पर आकर जांच करेंगे. कार्यक्रम में डॉ पल्लवी, डॉ बी ठाकुर, डॉ शोभा रानी मिश्रा, डॉ मनेंद्र कुमार, डॉ मो रईस, मो क्यूम खान, रामेश्वर प्रसाद सिंह, राम कुमार झा, निशांत शेखर आदि मौजूद थे.