काउंटर से पैसे लेकर सरोजनी बाहर निकलने लगी तो वह युवक अपने एक साथी के साथ आ गया. सरोजनी से बातें करते वह बाहर आया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास दोनों उचक्के कोल्ड ड्रिंक्स खरीदकर पीने लगे. इस दौरान दोनों सरोजनी से बात करते रहे. युवक ने कहा कि चाची पांच सौ का खुदरा दे दीजिए. उसकी बातों में आकर महिला पैसे निकालने लगी. इसी क्रम में एक ने उसका पॉलीथिन झपट लिया और सबहा की ओर भाग गये. जब तक महिला कुछ समझती और शोर मचाती दोनों फरार हो गये थे. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
Advertisement
सकरा थाने के समीप महिला से 40 हजार छीना
सकरा: थाना क्षेत्र के सकरा-सबहा रोड में सकरा थाने के समीप सोमवार की दोपहर बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही महिला से अपराधियों ने 40 हजार रुपये छीन लिये. महिला के शोर मचाने पर भीड़ जुटी. लेकिन मौके का फायदा उठाकर उचक्के भाग चुके थे. छिनतई की घटना का शिकार महिला सरोजनी देवी कटेसर […]
सकरा: थाना क्षेत्र के सकरा-सबहा रोड में सकरा थाने के समीप सोमवार की दोपहर बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही महिला से अपराधियों ने 40 हजार रुपये छीन लिये. महिला के शोर मचाने पर भीड़ जुटी. लेकिन मौके का फायदा उठाकर उचक्के भाग चुके थे. छिनतई की घटना का शिकार महिला सरोजनी देवी कटेसर निवासी बतहू राम की पत्नी है. महिला सरोजनी देवी ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सरोजनी ने बताया कि पोती की शादी के लिए वह बैंक ऑफ इंडिया की सबहा शाखा गयी थी. पैसा निकासी फार्म भरने के लिए उसने बैंक में मौजूद एक युवक से सहायता मांगी. युवक ने पैसा निकासी फॉर्म भर दिया. इसके बाद महिला के पीछे वह निकासी काउंटर पर लाइन में खड़ा हो गया. इस दौरान वह चाची कहकर सरोजनी से बातें करता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement