मुजफ्फरपुर: प्रोजेक्ट बालिका हाइ स्कूल मोतीपुर का भवन जगह-जगह टूट गया है. भवन वर्ष नवंबर 2008 में ही बना था. इस भवन में नवम व +2 की कक्षाएं चलती है. करीब पांच वर्ष पूर्व बने भवन में पढ़ना बच्चों के लिए कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है.
बच्चों की जान जा सकती है. इस संबंध में डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव को रिपोर्ट भेजी है. डीइओ ने विभाग को पूरे भवन का फोटोग्राफ भी रिपोर्ट के साथ भेजा है. डीइओ ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार आगे कक्षा चलाने का फैसला लिया जा सकता है.
प्रोजेक्ट हाइ स्कूल मोतीपुर के भवन की स्थिति के संबंध में स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग (माध्यमिक) के संयुक्त निदेशक से शिकायत की थी. निदेशक ने डीइओ से भवन की जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी. डीइओ ने बीइओ से जांच करा कर फोटो समेत पत्र निदेशक को भेज दिया है. पत्र के अनुसार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मोतीपुर का भवन (+2 ) सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत अतिरिक्त वर्ग कक्ष के रूप में निर्माण हुआ था. भवन प्रमंडल ने निर्माण एजेंसी के रूप में काम किया था. सहायक अभियंता भवन प्रमंडल 1 ने इसे प्रधानाध्यापिका को नवंबर 2008 को सौंपा था. इस भवन का प्लास्टर जगह-जगह टूट गया है. इससे ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है.