13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू. टीआर में गड़बड़ी से 70 % छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या का सुलझने के बजाए दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. इसे लेकर विवि कोई कारगार कदम नहीं उठा पा रहा है. विवि के आला पदाधिकारी भी इस बात को खुद स्वीकार कर रहे है कि पेंडिंग एक बड़ी समस्या है. लेकिन इसके बाद भी सिस्टम में सुधार […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या का सुलझने के बजाए दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. इसे लेकर विवि कोई कारगार कदम नहीं उठा पा रहा है. विवि के आला पदाधिकारी भी इस बात को खुद स्वीकार कर रहे है कि पेंडिंग एक बड़ी समस्या है. लेकिन इसके बाद भी सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है. इसे लेकर हर साल विवि की फजीहत भी होती है. बावजूद इसके विवि अपने ही ढर्रें पर काम कर रहा है.

इस साल भी साइंस, कामर्स और कंला संकाय के हजारों छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हैं. टीआर की गड़बड़ी से पेंडिंग की समस्या आ रही है. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र रिजल्ट पेंडिंग के सुधार के लिए आवेदन भी दे रहे है, लेकिन उनके आवेदनों पर विवि की नजर नहीं पड़ रही है. जबकि इसे लेकर राजभवन तक विवि की शिकायत भी हुई थी. शिकायत के बाद विवि ने पेंडिंग की समस्या को सुलझाने के लिए कागजों में रणनीति भी तैयार कर ली. विवि सूत्रों की मानें तो करीब स्नातक पार्ट टू में 70 प्रतिशत छात्रों के रिजल्ट अभी भी पेंडिंग हैं.
कांपियों की जांच में गड़बड़ी

बीआरए बिहार विवि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रही है. यही वजह है कि कॉपियों की जांच में भी गड़बड़ी आ रही है. पीजी सहित स्नातक में दो दर्जन से अधिक काॅपियों की जांच सही तरीके से नहीं हुई है. इसकी शिकायत भी कुछ दिनों पहले छात्र-छात्राओं ने कुलपति से की है. इस पर विवि ने सख्त कदम उठाने की बात करते हुए शिक्षकों से स्पष्टीकरण व भुगतान पर रोक लगाने की बात कही है. इसके बाद भी सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें