गर्मी को देखते हुए स्कूलों के टाइमिंग में डीएम ने बदलाव करते हुए सुबह 10.30 बजे तक छुट्टी करने का आदेश दिया है, लेकिन कई स्कूलों में छुट्टी के समय में बदलाव नहीं किया गया है. बताते हैं कि कुछ स्कूलों के पास वाहन कम हैं. इस कारण दो शिफ्ट में पढ़ाई की जाती है. हद तो यह है कि एक स्कूल में पहले शिफ्ट में नौवीं से 12वीं तक के बच्चों का क्लास चलता है, जबकि पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों की पढ़ाई दूसरे शिफ्ट में होती है. इन बच्चों की छुट्टी दोपहर 12 बजे होती है.
जब पहले शिफ्ट के बच्चों को घर छोड़कर बस वापस आती है, तब इन बच्चों को लेकर छोड़ने जाती है. अभिभावक यह सोचकर कोई शिकायत नहीं करते कि प्रशासन कुछ करेगा नहीं और स्कूल संचालक अगर नाराज हो गये तो मुश्किल में डाल देंगे. डर के मारे कोई स्कूल में भी शिकायत नहीं करता.