जिनके पास पहचान पत्र हाेगा. बगैर पहचान पत्र वाले लाेगों की इंट्री से पहले उनकी पूरी तहकीकात की जायेगी. मेटल डिटेक्टर को भी लगाने पर निर्णय लिया गया है. वीसी ने कहा कि विवि की तरफ से कैंपस में बाइक व चार चक्का वाहन के प्रवेश के लिए एक पास निर्गत किया जायेगा. ये पास विवि कर्मचारी व अधिकारियों को दिये जायेंगे. इसके अलावा शिक्षक व कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर आदि को भी पास उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं पूरे कैंपस की निगरानी पूर्व से लगे सीसीटीवी से की जायेगी.
Advertisement
एहतियात: आतंकी हमले की संभावना के बाद विवि सख्त, पहचान पत्र व गाड़ी पास के बाद ही कैंपस में होगी इंट्री
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला की संभावना जताते हुए गृह मंत्रालय की ओर से जारी किये गये अलर्ट के बाद विवि प्रशासन ने अपनी ओर से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को कैसे मजबूत किया […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला की संभावना जताते हुए गृह मंत्रालय की ओर से जारी किये गये अलर्ट के बाद विवि प्रशासन ने अपनी ओर से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को कैसे मजबूत किया जाये. इसकी रणनीति बनायी. वीसी ने कहा कि अब कैंपस में प्रवेश के लिए एक द्वार होगा.
थाना के बगल व वीसी आवास के सामने वाले द्वार को बंद कर दिया गया है. प्रवेश द्वार पर जिला व पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिख सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा विवि का अपना सुरक्षा गार्ड को भी गेट पर तैनात करने पर सहमति बनी. वीसी ने कहा कि कैंपस में अब उन्हीं लोगों की इंट्री होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement