21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के लिए यूपी जायेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर: सूरज हत्याकांड का उद्भेदन के लिए गठित विशेष टीम प्रिंस के परिजनों को गिरफ्तार करने के लिए यूपी जायेगी. प्रिंस के परिजनों का मोबाइल लोकेशन लगातार यूपी बताया जा रहा है. पुलिस की विशेष टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी जाकर उसकी गिरफ्तारी करेगी. सूरज हत्याकांड में शामिल लोगों का मोबाइल लोकेशन जहां […]

मुजफ्फरपुर: सूरज हत्याकांड का उद्भेदन के लिए गठित विशेष टीम प्रिंस के परिजनों को गिरफ्तार करने के लिए यूपी जायेगी. प्रिंस के परिजनों का मोबाइल लोकेशन लगातार यूपी बताया जा रहा है. पुलिस की विशेष टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी जाकर उसकी गिरफ्तारी करेगी.
सूरज हत्याकांड में शामिल लोगों का मोबाइल लोकेशन जहां भी मिला है, उस जगह पर पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में कई सुराग मिले हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ा मो गुलाब ने भी पूछताछ में कई खुलासे किये हैं.

उसने प्रिंस के पिता आरिज सहित परिवार के लोग कहां छिपे हैं, उसकी जानकारी दी. गुलाब ने पुलिस को जो आरिज के फोन नंबर दिये हैं. उसका मोबाइल लोकेशन कानपुर बताया जा रहा है. इसके बाद पुलिस उस मोबाइल लोकेशन पर छापेमारी करने के लिये कानपुर जायेगी. इधर पुलिस गुलाब से पूछताछ कर ही रही है.

11 अप्रैल को प्रिंस हत्याकांड के विचाराधीन बंदी सूरज को न्यायालय जाने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के उदभेदन के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया है. टीम में शामिल नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह व एसआईटी के शंभु भगत ने इस मामले में मो ताज सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस पूछताछ में पुलिस को हत्याकांड के पूर्व प्रिंस के पिता आरिफ के परिवार को मो गुलाब द्वारा ही किसी यूपी के आगरा ले जाने की बात की जानकारी मिली थी. लेकिन उसके बाद मोबाइल लोकेशन कानपुर बता रहा है. इधर सुरज के पिता नागेंद्र साह ने भी गुलाब के भाई राजा को हत्याकांड का आरोपी बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें