9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलों में रह जायेगा कहनानी हत्या का राज!

मुजफ्फरपुर: अशोक कहनानी हत्याकांड का राज फाइलों में ही दब कर रह गया. बीस दिन बाद भी पुलिस सुराग नहीं ढूंढ पायी है, जबकि प्राथमिकी में पुरानी गुदरी निवासी श्यामसुंदर भीमसेरिया व मिठनपुरा के उमेश प्रसाद सिंह को आरोपी बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि 30 मार्च की शाम सात बजे भीमसेरिया ने […]

मुजफ्फरपुर: अशोक कहनानी हत्याकांड का राज फाइलों में ही दब कर रह गया. बीस दिन बाद भी पुलिस सुराग नहीं ढूंढ पायी है, जबकि प्राथमिकी में पुरानी गुदरी निवासी श्यामसुंदर भीमसेरिया व मिठनपुरा के उमेश प्रसाद सिंह को आरोपी बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि 30 मार्च की शाम सात बजे भीमसेरिया ने एक आदमी को कहनानी के घर भेजा.

उसने धमकी देते हुए मामले को मैनेज करने व कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया. इसके लिए पैसे की पेशकश की गयी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. अगले दिन शाम में साहू रोड में अतिथि भवन के निकट बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया. इलाज के क्रम में उसी रात कहनानी की मौत हो गयी. नीरजा कहनानी कहती हैं कि पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ नहीं की है. मिथिलेश कहनानी व नीरजा कहनानी की मानें तो अशोक कहनानी की हत्या के मामले में पुलिस अब तक किसी भी आरोपी से पूछताछ भी नहीं की गयी है. जिस तरह से पुलिस काम कर रही है, उससे लगता है कि पुलिस ने हत्याकांड की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अशोक कहनानी के कार्यालय की चाबी पुलिस उन्हें दिला देती तो वे बची जमीन के कागजात से अपनी प्रॉपर्टी का आकलन कर उसे सुरक्षित कर सकती हैं.

प्रॉपर्टी बेचने में रिश्तेदारों की भूमिका सामने आयी
पुलिस जांच के दौरान जो सबसे बड़ी बात सामने आयी है, उसके मुताबिक मिथिलेश कहनानी के बहनोई संजीव जालान ने ही जबरन मिथिलेश कहनानी से जमीन के एग्रीमेंट व रजिस्ट्री के कागजात पर हस्ताक्षर कराये थे. इसमें वो प्रापर्टी डीलर के बीच कड़ी का काम कर रहे थे. इसके अलावा कई और करीबी रिश्तेदार मिथिलेश से ये कह रहे थे कि जमीन बेचने में उसके पिता अशोक कहनानी की सहमति है. मिथिलेश कहनानी से शुरुआती पूछताछ के दौरान जो बात सामने आयी है, उसके मुताबिक वो 2014 में पहली बार रजिस्ट्री करने के लिए वह हैदराबाद से शहर आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें