14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा में हाहाकार. एक सप्ताह से स्नान नहीं कर पाये हैं सैकड़ों लोग

इटहां के लोग मांग रहे पानी सकरा : पानी के बिना लोगों का जीना किस तरह मुश्किल बना है. अगर आपको यह देखना हैं, तो सीधे सकरा प्रखंड के इटहां, द्वारिकापुर, लौटन व उसके आसपास के गांव में चले जायें. इन गांवों के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. इस भीषण गरमी में […]

इटहां के लोग मांग रहे पानी

सकरा : पानी के बिना लोगों का जीना किस तरह मुश्किल बना है. अगर आपको यह देखना हैं, तो सीधे सकरा प्रखंड के इटहां, द्वारिकापुर, लौटन व उसके आसपास के गांव में चले जायें. इन गांवों के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. इस भीषण गरमी में एक-एक सप्ताह से लोग स्नान नहीं कर पाये हैं. इससे लोगों में चर्म रोग की बीमारी फैलने लगी है. पानी के बिना मवेशी का हालत खराब है.
मवेशी को जिंदा रखने के लिए लोग रसदार केला का थम व पऊंची खिला रहे हैं. फिर भी दुधारू गाय व भैंस दूध देना बंद कर दी है. साथ ही मवेशियों को कई तरह की गंभीर बीमारियां पकड़ रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से इन गांवों में एक भी पानी का टैंकर नहीं पहुंच पाया है. प्रशासन का कोई टीम भी इन गांवों का दौरा करना उचित नहीं समझा है. स्थानीय विधायक से शिकायत करने के बाद भी लोग पानी के लिए त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गयी है, कि लोग अब बीमार होना शुरू हो गये हैं.
राहगीरों को देखते ही पानी-पानी की आवाज. इतना ही नहीं इन गांवों की हालात इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क से आने-जाने वाले को देखते ही लोग पानी-पानी की आवाज लगाना शुरू कर देते हैं. आप बाइक या अन्य किसी गाड़ी से हैं. आवाज सुन कर गाड़ी को रोक देते हैं, तब देखते-देखते में लोगों की भीड़ मौके पर जुट जाती है.
लोग बस एक ही बात कहते हैं. भाई आप लोग कौन है. हम लोग नहीं जानते, लेकिन रास्ते में कहीं पानी का टैंकर दिखे तो उसे हमारे गांव भेजे दीजिए या किसी माध्यम से हमारी समस्या सरकार तक पहुंचा सकते हैं, तो इसमें मदद कीजिए. नहीं तो अब हमलोग पानी के बिना जिंदा नहीं रह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें